

पोस्ट ऑफिस में राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता नाम से फिक्स्ड डिपोजिट की तर्ज पर 3 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILEराष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता में कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआती की जा सकती है।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस की 3 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILEइस ब्याज दर के आधार पर अगर आप आज Post Office की 3 साल की टाइम डिपोजिट में ₹5 लाख जमा करते हैं तो कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको ₹6,06,500 मिलेंगे।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के हिसाब से तीन साल की अवधि में आपको ब्याज के तौर पर ₹1,06,500 रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILENext : यूक्रेन के आखिर किन दुर्लभ खनिजों का 'खजाना'? जिसे ट्रंप चाहते हैं हथियाना