PPF से बनें करोड़पति, ऐसे जमा करें 1 करोड़

PPF से बनें करोड़पति, ऐसे जमा करें 1 करोड़

Image Source : File

PPF एक सुरक्षित निवेश योजना है। इसमें आप निवेश करके आसानी से एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

पीपीएफ में मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।

Image Source : File

पीपीएफ में 15 वर्ष की मैच्योरिटी अवधि होती है। फिर इसे आप 5-5 वर्ष के अंतराल के लिए बढ़ा सकते हैं।

Image Source : File

ऐसे में आप हर वर्ष 1.5 लाख रुपये का निवेश पीपीएफ में करते हैं तो 25 वर्ष में आप 1.03 करोड़ जमा कर पाएंगे।

Image Source : File

इसमें 37.50 लाख का आपका निवेश होगा और 65.58 लाख का आपका ब्याज होगा।

Image Source : File

Next : SBI से ₹10,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी किस्त? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?