PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर 3 महीने में इसकी ब्याज दर तय करती है। इस समय PPF में 7.1 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है।
Image Source : file PPF में 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। यह राशि एकमुश्त रकम या किश्तों में निवेश की जा सकती है।
Image Source : file पीपीएफ में लोन की सुविधा भी मिलती है। एक वित्त वर्ष में एक ही लोन ले सकते हैं। अगर 36 महीने के अंदर लोन चुका दिया जाता है, तो ब्याज दर 1 फीसदी सालाना लगती है। 36 महीने के बाद चुकाने पर यह रेट 6% सालाना लगती है।
Image Source : file पीपीएफ अकाउंट 15 वर्षों में मैच्योर होता है। आप मैच्योरिटी पेमेंट को बिना डिपॉजिट के आगे भी पीपीएफ अकाउंट में रख सकते हैं। आपको इस पर पीपीएफ का ब्याज मिलता रहेगा।
Image Source : file निवेशक अपने पीपीएफ अकाउंट को अगले 5 साल और इससे अधिक अवधि के लिए भी बढ़ा सकते हैं। इस दौरान आप हर वित्त वर्ष में एक निकासी भी कर सकते हैं।
Image Source : file अगर आप PPF में हर महीने ₹12,500 यानी साल में 1.5 लाख रुपये डालते हैं, तो 20 साल में 66,58,288 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस 66.5 लाख रुपये के फंड में आपका निवेश 30 लाख रुपये और ब्याज आय 36.5 लाख रुपये होगी।
Image Source : file Next : SBI की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली FD स्कीम हो रही बंद, ना चूकें बंपर रिटर्न का मौका