अगर आप एसबीआई की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली FD स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके पास चंद दिन ही बचे हैं।
Image Source : file SBI में सबसे अधिक रिटर्न 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश में मिल रहा है।
Image Source : file इस स्कीम में 31 मार्च 2024 तक ही निवेश किया जा सकता है।
Image Source : file अमृत कलश एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
Image Source : file अगर कोई सीनियर सिटीजन इस एफडी स्कीम में 10 लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर उन्हें 10,86,005 रुपये मिलेंगे।
Image Source : file Next : 30 साल की उम्र से NPS में ₹7000 मंथली निवेश पर रिटायरमेंट के बाद आपके पास कितना फंड होगा जमा?