मुकेश अंबानी के बच्चों का आ गया रिजल्ट, जानिए आकाश, ईशा, अनंत की कंपनियों को कितना हुआ प्रॉफिट

मुकेश अंबानी के बच्चों का आ गया रिजल्ट, जानिए आकाश, ईशा, अनंत की कंपनियों को कितना हुआ प्रॉफिट

Image Source : file

भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने यानि रिलायंस इंडिस्ट्रीज ने इसी हफ्ते नतीजे घोषित किए हैं।

Image Source : file

मुकेश अंबानी की इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15,792 करोड़ रुपये रहा।

Image Source : file

यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 15 फीसदी कम है।

Image Source : file

मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को आकाश, ईशा और अनंत के बीच बांट दिया है।

Image Source : file

आकाश अंबानी के पास टेलिकॉम बिजनेस यानि जियो की जिम्मेदारी है

Image Source : file

छोटे बेटे अनंत अंबानी को ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस सौंपा गया है। मुकेश अंबानी खुद ग्रीन एनर्जी बिजनस देख रहे हैं।

Image Source : file

रिटेल बिजनेस बेटी ईशा अंबानी के हाथ में है

Image Source : file

आकाश अंबानी- जियो प्लेटफॉर्म्स को रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 29,195 करोड़ रुपये रहा जो इसका अब तक का रेकॉर्ड है। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 28.6 फीसदी बढ़कर 4,881 करोड़ रुपये पहुंच गया। 31 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 43.29 करोड़ थी जो उससे पिछली तिमाही में 42.76 करोड़ थी।

Image Source : file

ईशा अंबानी-रिलायंस रिटेल का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 17 फीसदी की उछाल के साथ 67,634 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 6.2 परसेंट की उछाल के साथ 2,400 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में उसके स्टोर्स पर फुटफॉल 20.1 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है।

Image Source : file

अनंत अंबानी- रिलायंस के ओ2सी बिजनस के रेवेन्यू में दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी तेजी देखने को मिली। रिलायंस के इस बिजनस का रेवन्यू 1.44 लाख करोड़ पहुंच गया। इस सेगमेंट में कंपनी का एक्सपोर्ट 21 फीसदी बढ़कर 78,331 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Image Source : file

Next : इन 5 शेयरों का छप्परफाड़ रिटर्न देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, निवेशकों को बना दिया करोड़पति