अगर आप अपनी पसंद की दमदार बाइक खरीदना चाह रहे हैं और पैसे नहीं तो SBI से Bike loan ले सकते हैं।
Image Source : File आप 48 महीने यानी 4 साल के लिए 3 लाख रुपये तक का बाइक लोन आसानी से एसबीआई से प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File SBI बाइक लोन पर सालाना 11.90% की दर से ब्याज वसूलता है। बैंक ऑन-रोड कीमत पर 85% तक लोन देता है।
Image Source : File आपको लोन लेने के लिए बैंक ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं है। आप SBI के YONO ऐप के जरिये चंद मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File अगर आप 2 लाख रुपये लोन 48 महीने के लिए लेंगे तो आपको 5,257 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी।
Image Source : File Next : बनिए न करोड़पति, किसने रोका है! बस आज से यहां शुरू करें निवेश