SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बैंक Debit Card यूज करने के लिए लेगा ज्यादा पैसा

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बैंक Debit Card यूज करने के लिए लेगा ज्यादा पैसा

Image Source : File

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने एसबीआई डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज बढ़ा दिया है।

Image Source : File

बैंक ने SBI Classic Debit Card,सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया है।

Image Source : File

SBI Yuva Card, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड का एनुलअ चार्ज 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये+जीएसटी कर दिया है।

Image Source : File

SBI Platinum Debit Card का एनुअल चार्ज बढ़ाकर 325रुपये+जीएसटी कर दिया है। पहले 250 रुपये+जीएसटी था।

Image Source : File

SBI Premium Business Debit Card एनुअल मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाकर 1 अप्रैल 2024 से 425 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है। पहले इसपर 350 रुपये +जीएसटी लगता था।

Image Source : File

आपको बता दें कि एसबीआई के सभी डेबिट कार्ड पर जीएसटी (GST) की 18 प्रतिशत है।

Image Source : File

Next : ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, जानिए क्या है गोल्ड में तेजी के पीछे का कारण