भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने एसबीआई डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज बढ़ा दिया है।
Image Source : File बैंक ने SBI Classic Debit Card,सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया है।
Image Source : File SBI Yuva Card, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड का एनुलअ चार्ज 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये+जीएसटी कर दिया है।
Image Source : File SBI Platinum Debit Card का एनुअल चार्ज बढ़ाकर 325रुपये+जीएसटी कर दिया है। पहले 250 रुपये+जीएसटी था।
Image Source : File SBI Premium Business Debit Card एनुअल मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाकर 1 अप्रैल 2024 से 425 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है। पहले इसपर 350 रुपये +जीएसटी लगता था।
Image Source : File आपको बता दें कि एसबीआई के सभी डेबिट कार्ड पर जीएसटी (GST) की 18 प्रतिशत है।
Image Source : File Next : ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, जानिए क्या है गोल्ड में तेजी के पीछे का कारण