SBI से ₹5.50 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? कितना देना होगा ब्याज?

SBI से ₹5.50 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? कितना देना होगा ब्याज?

Image Source : freepik

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 10.30% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : freepik

ऐसे में SBI से ₹5.50 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹11,767 बनेगी।

Image Source : freepik

यानी एसबीआई के कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के बदले आप ₹1,56,034 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : INDIA TV

इस तरह, एसबीआई को आखिर में आप कुल ₹7,06,034 लौटाएंगे।

Image Source : FREEPIK

ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन आपको तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर शानदार होगा।

Image Source : FREEPIK

Disclaimer: ये कोई निवेश सलाह नहीं है बल्कि सिर्फ एक जानकारी है। रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें।

Image Source : FREEPIK

Next : पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे करें आवेदन, जानें A2Z जानकारी