SBI से ₹3,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी मासिक किस्त?

SBI से ₹3,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी मासिक किस्त?

Image Source : FILE

एसबीआई फिलहाल 11.45% ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप 11.45% ब्याज दर पर SBI से ₹3,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹9,886 बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आप तीन साल में ₹55,884 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी एसबीआई को आखिर में आप लोन राशि और ब्याज मिलाकर कुल ₹3,55,884 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यहां ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर आपको पर्सनल लोन तभी मिलेगा, जब आपका सिबिल स्कोर शानदार होगा।

Image Source : FILE

कम सिबिल स्कोर रहने पर आपको महंगी ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना पड़ सकता है।

Image Source : FILE

Next : होटल जैसी जगहों पर देते हैं Aadhaar card तो तुरंत कर लें यह काम, फ्रॉड से बच जाएंगे