SIP Calculator: एसआईपी में आज से ₹6000 मंथली जमा करेंगे तो 60 महीने बाद कितना फंड हो जाएगा जमा?

SIP Calculator: एसआईपी में आज से ₹6000 मंथली जमा करेंगे तो 60 महीने बाद कितना फंड हो जाएगा जमा?

Image Source : FILE

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है। यहां समझ लें कि एसआईपी में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : FILE

रिस्क की भी संभावना वाले म्यूचुअल फंड में निवेश आपको परंपरागत निवेश साधनों से ज्यादा रिटर्न दिला सकता है।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये निवेश पर औसत रिटर्न 12 प्रतिशत मानकर चलें तो कैलकुलेशन से रिटर्न का आकलन किया जा सकता है।

Image Source : FILE

अब जब आप ₹6000 मंथली एसआईपी 60 महीने या 5 साल के लिए करते हैं तो 12% रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन से पता चलता है कि मेच्योरिटी पर आपके पास ₹4,94,918 का फंड होगा।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹6000 मंथली जमा के हिसाब से आप 60 महीने में कुल ₹3,60,000 निवेश करेंगे

Image Source : FILE

इस निवेश पर 60 महीनों में 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आपको ₹1,34,918 रिटर्न के तौर पर मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : SBI vs HDFC Bank: किसका होम लोन है सस्ता? ₹30 लाख लोन 15 साल के लिए लें तो कितनी बनेगी EMI?