म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करना एक स्मार्ट स्ट्रैटेजी मानी जाती है। इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती है।
Image Source : FILE म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करना बेहद आसान है। इसमें आप महज 500 महीने से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : FILE अगर आप आज से 10 साल बाद चाहते हैं ₹50 लाख का फंड तो आज से आपको कम से कम 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर भी कैलकुलेट करें तो हर महीने 21,520 रुपये की एसआईपी करानी होगी।
Image Source : FILE कैलकुलेश के मुताबिक, आज से अगले 10 साल में आप कुल 25,82,433 रुपये निवेश करेंगे।
Image Source : FILE इस एसआईपी से 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको 24,17,567 रुपये का रिटर्न हासिल होगा।
Image Source : FILE Next : Bank of Baroda से ₹3 लाख का टू व्हीलर लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो कितनी बनेगी EMI? कितना देना होगा ब्याज?