SIP Calculator: 10 साल में चाहते हैं ₹50 लाख का फंड! अभी से करनी होगी इतने रुपये की मंथली एसआईपी

SIP Calculator: 10 साल में चाहते हैं ₹50 लाख का फंड! अभी से करनी होगी इतने रुपये की मंथली एसआईपी

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। यह परंपरागत निवेश साधनों के मुकाबले बेहतर रिटर्न देता है।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये निवेश पर फंड औसतन 12 प्रतिशत 17 प्रतिशत तक रिटर्न देते हैं। हालांकि इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : SIP

पॉलिसी बाजार के मुताबिक, अगर 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर ही कैलकुलेट करें तो अगले 10 साल में ₹50 लाख का फंड तैयार करने के लिए आपको अभी से 21,500 रुपये की मंथली एसआईपी करानी होगी।

Image Source : FILE

दस साल में आपकी कुल निवेश राशि 25.80 लाख रुपये होगी, जबकि इतनी अवधि में रिटर्न के तौर पर 24.2 लाख रुपये मिलेंगे। ये दोनों मिलाकर 50 लाख रुपये हो जाएंगे।

Image Source : FILE

एसआईपी को लंबे समय में फंड तैयार करने के लिए एक बेहतर माध्यम माना जाता है। हालांकि एसआईपी में निवेश जोखिम फ्री नहीं है

Image Source : FILE

Next : HDFC Bank से ₹12 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कितना ज्यादा चुकाएंगे