इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी में जल्द सफर कर पाएंगे, भीड़भाड़ और जाम से मिलेगी मुक्ति

इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी में जल्द सफर कर पाएंगे, भीड़भाड़ और जाम से मिलेगी मुक्ति

Image Source : File

इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है।

Image Source : File

दरअसल, स्टार्टअप ईप्लेन मार्च, 2025 तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी का प्रोटोटाइप विकसित करने की तैयारी कर रहा है।

Image Source : File

शुरुआत में यह इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी तीन या चार सीटों वाला विमान होगा, जिसे एयर एम्बुलेंस में बदला जा सकता है।

Image Source : File

ई-प्लेन से उस स्थान तक पहुंचने में मात्र 14 मिनट लगेंगे, जहां निजी वाहन से पहुंचने में 60 मिनट लगते हैं।

Image Source : File

कंपनी का मकसद ईवीटीओएल के जरिए शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है।

Image Source : File

Next : इतने हजार की SIP शुरू करें और बन जाएं 16 लाख के मालिक