Android 15 में मिलेगा 'खास' फीचर, फोन की स्पेस फुल होने की टेंशन होगी खत्म

Android 15 में मिलेगा 'खास' फीचर, फोन की स्पेस फुल होने की टेंशन होगी खत्म

Image Source : FILE

गूगल ने Android यूजर्स को फोन की स्टोरेज फुल होने वाली समस्या से निजात दिलाने की तैयारी कर ली है।

Image Source : FILE

ऐसे ही एक फीचर को टेस्ट किया जा रहा है, जो ऐप की वजह से फोन की स्टोरेज को फुल होने से बचा सकता है।

Image Source : FILE

इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है। Pixel यूजर्स को बीटा वर्जन में यह फीचर मिल रहा है।

Image Source : FILE

स्मार्टफोन में मीडिया फाइल्स के अलावा ऐप्स सबसे ज्यादा स्पेस लेते हैं, जिसकी वजह से फोन की इंटरनल मेमोरी फुल होने लगती है।

Image Source : FILE

Android 14 के QPR3 Beta 2 अपडेट में इस फीचर को टेस्ट किया गया है। इसमें फोन में इंस्टॉल ऐप्स को Archieve और Restore किया जा सकेगा।

Image Source : FILE

ऐप Achieve करने के बाद ऐप्स से संबंधित फाइल्स फोन की मेन स्टोरेज से हट जाती है।

Image Source : FILE

उदाहरण के तौर पर अगर आपके स्मार्टफोन में कोई ऐप 400MB स्पेस ले रहा है, तो इस फीचर के आने के बाद वह 20MB स्पेस ही लेगा।

Image Source : FILE

इसके लिए यूजर्स को उन एप्स को Archive करना होगा, जो वो कम यूज करते हैं।

Image Source : FILE

इसके अलावा Android 15 में स्वीच ऑफ होने पर भी फोन ट्रैकिंग करने वाला फीचर मिल सकता है।

Image Source : FILE

Next : Realme Narzo 70 Pro 5G में हैं कई यूनीक फीचर्स, दमदार कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक