दुनिया में इन देशों के पास है हाइड्रोजन बम, जानें किसने किया था पहला परीक्षण

दुनिया में इन देशों के पास है हाइड्रोजन बम, जानें किसने किया था पहला परीक्षण

Image Source : ap

अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने एक नवंबर 1952 को हाइड्रोजन बम का सबसे पहले परीक्षण किया था।

Image Source : reuters

अमेरिका ने यह परीक्षण मार्शल आइलैंड पर किया गया था। परीक्षण के बाद आइलैंड और आसपास के पूरे इलाके में सभी प्रकार का जीवन खत्म हो गया था।

Image Source : ap

रूस ने 29 अगस्त 1953 को पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। रूस के इस परीक्षण से पूरी दुनिया को सन्न रह गई थी।

Image Source : ap

ब्रिटेन ने 1957 हाइड्रोजन बम का अपना पहला परीक्षण प्रशांत महासागर के क्रिसमस आइलैंड पर किया था।

Image Source : reuters

चीन ने 1967 में हाइड्रोजन बम का अपना पहला परीक्षण शिनजियांग क्षेत्र के मलान में किया था।

Image Source : reuters

24 अगस्त 1968 को फ्रांस ने अपने पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। इसी के साथ ऐसा करने वाल फ्रांस दुनिया का 5वां ऐसा देश बन गया था।

Image Source : reuters

भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया है और हाइड्रोजन बम के परीक्षण का दावा करता है।

Image Source : reuters

इजराइल के पास गोपनीय हथियार कार्यक्रम है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें हाइड्रोजन बम शामिल है या नहीं

Image Source : reuters

Next : ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, मचा सकते हैं तबाही