A
Hindi News क्राइम बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर ठगे लाखों रुपए, गैंग की मास्टरमाइंड की प्रोफाइल से खुल गई पोल

बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर ठगे लाखों रुपए, गैंग की मास्टरमाइंड की प्रोफाइल से खुल गई पोल

राजस्थान में एक महिला ने बुजुर्ग को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ठग लिए। महिला खुद को समाजसेवी बताती थी। जानें पुलिस ने कैसे खोली पोल?

हनीट्रैप में बुजुर्ग को फंसाकर लाखों की ठगी- India TV Hindi Image Source : REPORTER हनीट्रैप में बुजुर्ग को फंसाकर लाखों की ठगी

राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड महिला रेणुका चौधरी और उसकी सहयोगी एक और महिला को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक पर रेणुका चौधरी नामक महिला से उनकी जान पहचान हुई थी। रेणुका से दोस्ती हुई तो वह उसने इसके बाद  कई बार वीडियो कॉल भी किया और इसके साथ ही वह अपनी परिचित महिला सुबिता की बेटी की इंस्टाग्राम आईडी से भी मैसेज करवाती थी।

महिला ने ऐसे फंसाया
 
रेणुका के कहने पर सुबिता ने अपनी बेटी को पीड़ित के फार्महाउस पर भेजा था और इसके कुछ ही देर में रेणुका अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गई और मेर ऊपर रेप का आरोप लगाया। वह मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मुझसे सोने की अंगूठी, चेन और 25 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नहीं, स्टांप पेपर पर लिखवाकर आरोपी महिला ने अपने खाते में बुजुर्ग के अकाउंट से 12.90 लाख रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए।

फेसबुक लाइव आकर किया दावा
 
गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले रेणुका चौधरी ने फेसबुक पर लाइव आकर दावा किया था कि सीकर के मजीपुरा के एक फार्महाउस पर बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है, जिसमें कई बड़े नेता जुड़े हैं। इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि रेणुका पहले भी लक्ष्मणगढ़ के एक डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसा चुकी है और वह मामला भी कोर्ट में अब तक लंबित है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही रेणुका चौधरी के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है।

(सीकर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

Latest Crime News