A
Hindi News एजुकेशन दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का एक और मौका, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए विशेष कट-ऑफ जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का एक और मौका, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए विशेष कट-ऑफ जारी

Delhi University admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष कट-ऑफ जारी की है।

<p>Delhi University</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Delhi University

Delhi University admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष कट-ऑफ जारी की है। जो छात्र अब तक जारी पांच कट-ऑफ सूचियों में विविधता पर एक सीट हासिल नहीं कर पाए हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार के पास कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक हैं, तो वे कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल, पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, इसलिए छात्रों को du.ac.in पर आवेदन करना होगा।

विशेष कट-ऑफ सूची के लिए, प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी और 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवारों को सीमित समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। विशेष कट-ऑफ के अलावा, छठी और सातवीं कट-ऑफ सूची भी जारी की जाएगी। इससे पहले, केवल पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी होने वाली थीं। पाठ्यक्रम और कॉलेजों में स्नातक स्तर पर कुल 70,000 सीटें हैं।

कॉलेजवार विशेष कट-ऑफ सूची  -

रामजस कॉलेज

Image Source : RamjasRamjas

मोतीलाल नेहरू कॉलेज

Image Source : MotilalMotilal

Image Source : MotilalMotilal

आर्यभट्ट कॉलेज

Image Source : aryabhattaaryabhatta

विवेकानंद कॉलेज

 Image Source : VivekanandaVivekananda

Image Source : VivekanandaVivekananda

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज

Image Source : ZakirZakir

Image Source : ZakirZakir

Latest Education News