A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा SSC CHSL Answer Key 2020: टियर 1 परीक्षा की आंसर की जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

SSC CHSL Answer Key 2020: टियर 1 परीक्षा की आंसर की जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

SSC CHSL आंसर की 2019-20, कर्मचारी चयन आयोग, SSC द्वारा जारी की गई है। अभ्यर्थी, जो संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) स्तर (टीयर- I) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, SSC CHLS Tier 1 आंसर की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

<p>SSC CHSL Answer Key 2020 released at ssc.nic.in</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE SSC CHSL Answer Key 2020 released at ssc.nic.in

SSC CHSL आंसर की  2019-20, कर्मचारी चयन आयोग, SSC द्वारा जारी की गई है। अभ्यर्थी, जो संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) स्तर (टीयर- I) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, SSC CHLS Tier 1 आंसर की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CHSL परीक्षा 17 मार्च, 18 और 19, 2020 और 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी। 5 नवंबर, 2020 से 10 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से किसी भी उत्तर के खिलाफ, आपत्ति / प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, 100 रुपये प्रति प्रश्न / उत्तर के भुगतान पर 6 बजे तक चुनौती दी गई।

SSC CHSL उत्तर कुंजी 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  •     SSC CHSL टीयर- I परीक्षा 2019-20- मार्च 17 से 19, 2020, 12 से 16 अक्टूबर, 2020 तक और 19 से 21 अक्टूबर, 2020 तक
  •     SSC CHSL टियर- I आंसर की- 5 नवंबर, 2020
  •     SSC CHSL टियर- I की आंसर की को उठाने की अंतिम तिथि- 10 नवंबर, 2020
  •     SSC CHSL टियर- I रिजल्ट 2020- दिसंबर 2020
  •     SSC CHSL टीयर 2 और टीयर 2Exam दिनांक- 14 फरवरी, 2021

SSC CHSL आंसर की  2020: डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टियर- I), 2019 के उम्मीदवारों के रिस्पांस शीट (ओं) के साथ "उत्तर पुस्तिकाओं के अपलोडिंग लिंक" लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो / पृष्ठ खुलेगा जहाँ आपको SSC CHSL उत्तर कुंजी पीडीएफ सूचना मिलेगी, जिसमें उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए एक लिंक होगा और प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए लिंक होगा।
  • उम्मीदवार की प्रतिक्रिया पत्रक, अस्थायी उत्तर कुंजी और प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करने के लिए ‘लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

 

Latest Education News