A
Hindi News एजुकेशन NEET UG 2022 Result: नीट का रिजल्ट हो चुका है जारी, बीते 3 सालों की कट ऑफ और देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में यहां जानें

NEET UG 2022 Result: नीट का रिजल्ट हो चुका है जारी, बीते 3 सालों की कट ऑफ और देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में यहां जानें

NEET UG 2022 Result: नीट परीक्षा के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

NEET- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX NEET

Highlights

  • नीट परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए गए
  • काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी
  • 715-117 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को NEET 2022 प्रवेश परीक्षा में योग्य घोषित किया गया

NEET UG 2022 Result: नीट परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नतीजे चेक नहीं किए हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा। इस वेबसाइट neet.nta.nic.in से उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही NTA ने NEET UG - 2022 की आंसर की के साथ ही स्कैन ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी कर दिए हैं।

काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

नीट परीक्षा के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। बता दें कि नीट 2022 के लिए 18,72,343 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस साल 18 लाख से भी अधिक छात्रों ने नीट का एग्जाम दिया था। यदि किसी छात्र को अपने रिजल्ट मे कोई समस्या हो तो वह उम्मीदवार नीट 2022 से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700, 011-40759000 पर बात या neet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

कितना रहा इस साल का कट ऑफ

नीट 2022 परीक्षा में 94.2% उपस्थिति दर्ज हुई है। NEET UG 2022 परिणाम के अनुसार, 715-117 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को NEET 2022 प्रवेश परीक्षा में योग्य घोषित किया गया था। पिछले साल नीट कट ऑफ 720-138 अंक था।

Top medical colleges in India: ये हैं टॉप के मेडिकल कॉलेज

Image Source : India TV GFX NEET

कब हुई थी परीक्षा

एनटीए द्वारा नीट परीक्षा (NEET exam) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था। इसमें 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। टेक्निकल समस्या की वजह से जो स्टूडेंट्स 17 जुलाई को नीट परीक्षा नहीं दे सके थे, उनके लिए नीट परीक्षा (NEET UG 2022 exam) दोबारा आयोजित की गई थी। इसका आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था।

How to Download NEET Result 2022: कैसे चेक करें नीट रिजल्ट

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'NEET UG 2022 Result Link' पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें।
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।

Latest Education News