A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स IBPS PO Prelims Result 2020: आईबीपीएस पीओ परीक्षा का स्कोरकार्ड, कटऑफ हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

IBPS PO Prelims Result 2020: आईबीपीएस पीओ परीक्षा का स्कोरकार्ड, कटऑफ हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट -ibps.in पर पीओ / एमटी-एक्स के लिए परिणाम और कटऑफ अंक घोषित किए। उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं

<p>IBPS PO Prelims Result 2020 Scorecard, cutoff released...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE IBPS PO Prelims Result 2020 Scorecard, cutoff released steps to check the results

IBPS PO Prelims Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट -ibps.in पर पीओ / एमटी-एक्स के लिए परिणाम और कटऑफ अंक घोषित किए। उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। श्रेणीवार कटऑफ अंक भी वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। IBPS ने PO प्रीलिम्स परीक्षा 3,4 और 10 अक्टूबर, 2020 और जनवरी 5,6, 2021 को आयोजित की थी।

कटऑफ मार्क

  • सामान्य 58.75
  • ईडब्ल्यूएस 57.75
  • एससी 51.00
  • एसटी 43.50
  • ओबीसी 58.50
  • श्रवण बाधित (HI) 19.75
  • ऑर्थोपेडिक रूप से चुनौती (OC) 46.00
  • दृष्टिबाधित (VI) 54.25
  • बौद्धिक विकलांगता (आईडी) 21.75

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड –

  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.
  • यहां होमपेज पर स्कोरकार्ड नाम का लंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब बतायी गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड आदि जो मांगा जा रहो हो वह डालें.
  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Latest Education News