A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स जानें कब आएंगे NEET UG Counselling राउंड 2 के सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट, पढ़ें अपडेट

जानें कब आएंगे NEET UG Counselling राउंड 2 के सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट, पढ़ें अपडेट

एमसीसी नीट यूजी 2022 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 नवंबर या 15 नवंबर को जारी करेगा। पूरे देश के 497 शहरों में स्थित 3570 विभिन्न केंद्रों पर 18,72,343 उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) आयोजित की गई थी।

NEET UG Counselling राउंड 2 के सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट- India TV Hindi Image Source : NEET.NTA.NIC.IN NEET UG Counselling राउंड 2 के सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट

NEET के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 14 नवंबर या 15 नवंबर को NEET UG 2022 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी। सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से राउंड 2 के सीट आवंटन परिणाम तक पहुंच सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना NEET UG रिजल्ट देख सकते हैं। 17 जुलाई 2022 को भारत के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 497 शहरों में स्थित 3570 विभिन्न केंद्रों पर 18,72,343 उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) आयोजित की गई थी।

NEET UG: ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

1- सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं
2- फिर 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' टैब पर क्लिक करें
3- अब 'राउंड 2 के लिए सीट आवंटन' टैब पर क्लिक करें
4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5- अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रख लें।

Latest Education News