A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स RRB NTPC Result 2021: अक्तूबर में आ सकता है RRB की NTPC परीक्षा का रिजल्ट

RRB NTPC Result 2021: अक्तूबर में आ सकता है RRB की NTPC परीक्षा का रिजल्ट

RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉप्यूलर कैटेगिरी परीक्षा (NTPC Exam) हो चुकी है, बोर्ड की तरफ से ऑन्सर की आने के बाद परीक्षार्थियों की तरफ से उत्तरों को लेकर आपत्ति की विंडों को भी बंद कर दिया है

<p>अक्तूबर में आ सकता...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अक्तूबर में आ सकता है  RRB की NTPC परीक्षा का रिजल्ट

RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉप्यूलर कैटेगिरी परीक्षा (NTPC Exam) हो चुकी है, बोर्ड की तरफ से ऑन्सर की आने के बाद परीक्षार्थियों की तरफ से उत्तरों को लेकर आपत्ति की विंडों को भी बंद कर दिया है और अब परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। इंडिया टीवी ने RRB के एक अधिकारी से NTPC Examination के रिजल्ट को लेकर बात की है। 

इंडिया टीवी ने जब उनसे पूछा कि परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा तो उन्होंने कहा कि सितंबर अंत या अक्तूबर की शुरुआत तक इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। RRB अधिकारी ने इंडिया टीवी को बताया कि कोरोना की वजह से पहले ही परीक्षा में काफी देरी हो चुकी है और बोर्ड की योजना थी कि इस परीक्षा के बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया 2022 तक पूरा किया जाए लेकिन देरी की वजह से नियुक्तियों की प्रक्रिया 2023 तक पूरी होगी। 

RRB NTPC परीक्षा के पहली स्टेज पास करने के बाद अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित दूसरी परीक्षा के लिए बैठना होगा और उसको पास करने के बाद पोस्ट को लेकर परीक्षा होगी। देशभर में RRB NTPC परीक्षा के लिए 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। लगभग 35 हजार पदों के लिए परीक्षा हुई है।

सितंबर या अक्तूबर में जब RRB NTPC की परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा तो परीक्षार्थी नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
  1. RRB Guwahati- www.rrbguwahati.gov.in
  2. RRB Jammu- www.rrbjammu.nic.in
  3. RRB Kolkata- www.rrbkolkata.gov.in
  4. RRB Malda- www.rrbmalda.gov.in
  5. RRB Mumbai- www.rrbmumbai.gov.in
  6. RRB Muzaffarpur- rrbmuzaffarpur.gov.in
  7. RRB Patna- www.rrbpatna.gov.in
  8. RRB Ranchi- www.rrbranchi.gov.in
  9. RRB Secunderabad- rrbsecunderabad.nic.in
  10. RRB Ahmedabad- www.rrbahmedabad.gov.in
  11. RRB Ajmer- www.rrbajmer.gov.in
  12. RRB Allahabad- www.rrbald.gov.in 
  13. RRB Bangalore- www.rrbbnc.gov.in
  14. RRB Bhopal- www.rrbbpl.nic.in
  15. RRB Bhubaneshwar- www.rrbbbs.gov.in
  16. RRB Bilaspur- www.rrbbilaspur.gov.in
  17. RRB Chandigarh- www.rrbcdg.gov.in
  18. RRB Chennai- www.rrbchennai.gov.in
  19. RRB Gorakhpur- www.rrbguwahati.gov.in 
  20. RRB Siliguri- www.rrbsiliguri.org 
  21. RRB Thiruvananthapuram- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in. 

Latest Education News