A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी 2021: 12वीं पास के लिए 7000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी 2021: 12वीं पास के लिए 7000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका निकला है दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

<p>government jobs for 12th pass more than 7000 post apply...- India TV Hindi government jobs for 12th pass more than 7000 post apply here sarkari naukri 12th pass

HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका निकला है दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन प्रक्रिया चालू है और 10 फरवरी को बंद हो जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 7,298 पद भरे जाएंगे।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में 6000 पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया था। इसके बाद आयोग ने नए सिरे से 7298 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक नई भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के लिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुरुष कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी, महिला कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी, महिला कांस्टेबल- ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

कुल पद :

  • पुरुष (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)- 5500    
  • महिला (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी)- 1100
  • महिला (कांस्टेबल, HAP-DURGA-1)- 698

Haryana Police Constable Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
HSSC Constable के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है. 

आयु सीमा 
18 से 25 वर्ष । एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। 

Haryana Police Constable Recruitment 2021: आवेदन फीस 

  1. सामान्य वर्ग - 100 रुपये 
  2. हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं- 50 रुपये
  3. हरियाणा के एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष)- 25 रुपये  
  4. हरियाणा के एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (महिला)- 13 रुपये  

Latest Education News