A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी ध्यान दें! इस दिन खत्म हो रहे ISRO में निकली साइंटिस्ट व इंजीनियर्स के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल

ध्यान दें! इस दिन खत्म हो रहे ISRO में निकली साइंटिस्ट व इंजीनियर्स के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इसरो में भर्ती निकली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ISRO recruitment 2024- India TV Hindi Image Source : FILE ISRO recruitment 2024

सरकारी नौकरी करने का मन है तो ये मौका आपके लिए ही है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो), अंतरिक्ष विभाग के केंद्रों में से एक, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' और अन्य पदों के लिए आवेदन कल 12 फरवरी को समाप्त कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in या www.nrsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ISRO recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती 41 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी': 35 रिक्तियां

मेडिकल ऑफिसर 'एससी': 01

नर्स 'बी': 02

लाइब्रेरी असिस्टेंट 'ए: 03

ISRO recruitment 2024 एप्लीकेशन फीस

आवेदन के लिए ₹250 का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क है। हालाँकि, प्रत्येक उम्मीदवार को पहले ₹750 का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ISRO recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, "Recruitment for the posts of Scientist Engineer 'SC', Medical Officer 'SC', Nurse 'B' & Library Assistant 'A'.(ADVERTISEMENT NO. NRSC-RMT-1-2024)” पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।

इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

JEE Main सेशन 1 के रिजल्ट कब होंगे जारी? यहां जानिए पूरी डिटेल
मेडिकल के छात्रों के लिए जरूरी जानकारी, एनएमसी ने इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेजों को दी है कड़ी चेतावनी

Latest Education News