UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी? जान लें यहां
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है।

UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 है। बता दें कि उम्मीदवार 7 नवंबर को रात 11.50 तक ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं, फॉर्म में सुधार करने हेतु करेक्शन विंडो 10 नवंबर को खुलेगी और 12 नवंबर तक चलेगी, इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। ध्यान रहे फॉर्म में करेक्शन 12 नवंबर रात 11.50 बजे तक ही हो सकेगा। अब सवाल आता है कि इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी का? आइए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं।
क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं।
- JRF के लिए आयु सीमा: परीक्षा समाप्त होने वाले महीने की 01 तारीख को 30 वर्ष से अधिक नहीं अर्थात 01.12.2025।
- असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन: इसके लिए आवेदन करने हेतु कोई मेक्सिमम एज लिमिट नहीं है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने आपको पंजीकृत करें।
- पंजीकरण पूरी होने के बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल EWS/ OBC(NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का और SC/ST/PwD/PwBD/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये का का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।
ये भी पढ़ें-
ये है SSC का ऑफिशियल एक्स अकाउंट हैंडल, किया गया एक्टिव; नोटिस जारी कर बताया