A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फेसबुक लाइव के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने किया सुसाइड

फेसबुक लाइव के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने किया सुसाइड

भोजपुरी फिल्मों और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने दहिसर इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर की खुदकुशी कर ली।

 फेसबुक लाइव के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने किया सुसाइड, चार दिन बाद दुनिया को चला पता- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@PRAYAGRAJ.SOCIAL   फेसबुक लाइव के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने किया सुसाइड, चार दिन बाद दुनिया को चला पता

भोजपुरी फिल्मों और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने दहिसर इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर पर की खुदकुशी कर ली। एक्ट्रेस से 2 अगस्त को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले लिखे एक नोट में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने किन कारणों से ये कदम उठाया है।

रविवार को फांसी लगाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने दो कारण बताए हैं। पहला कारण बताते हुए उन्होंने लिखा, 'मनीष झा नामक शख्स ने लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में मुझसे मेरा दो पहिया वाहन ले लिया था। उस वक्त में अपने मूल निवास पर थी। जब मैं वापस आई तो मनीष ने मुझे मेरी मोटरसाइकिल वापस करने से मना कर दिया।'

सुशांत की मौत के बाद समीर शर्मा ने शेयर किया था पोस्ट, डिप्रेशन का किया था जिक्र

वहीं एक्ट्रेस ने दूसरा कारण बताते हुए लिखा, 'मैंने एक दोस्त के कहने पर एक विस्डम प्रोडक्शन कंपनी में 10 हजार रुपये का निवेश किया था। लेकिन कंपनी मुझे मेरा ही पैसे पिछले साल दिसंबर में ब्याज समेत वापस करने वाली थी। लेकिन अब  वह कंपनी मुझे पैसे वापस करने में नाटक कर रही है।'

सुसाइड नोट के साथ ही एक्ट्रेस ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक लाइव भी किया। जिसमें उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही अपनी परेशानियों के बारे में भी बताया। 

महेश भट्ट, मौनी रॉय सहित कई सेलेब्स को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस, यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज होगा बयान

फेसबुक लाइव में वह कह रही हैं, 'लोगों की मौत के बाद लोग कहते है कि पहले क्यों नहीं बताया, हम मदद करते बताना चाहिए था। लोग सिर्फ बोलते हैं, लेकिन कोई मदद नहीं करता। ऐसे ही लोग सुसाइड नहीं करते। मैंने बहुत क़रीब से देखा और समझा है लोग आपकी बात को सीधा न लेकर उल्टा लेते हैं। अगर आप किसी से कहें कि सुसाइड कर सकते हैं तो उल्टा लोग कहते हैं कि आप ऐसी बात हमसे मत करो हम फंस जाएंगे। किसी पर विश्वास मत करो सब मक्कार हैं, झूठे हैं, कोई किसी की मदद नहीं करता।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जो इंसान जिंदा रहता है लोग उनकी बात तक रिकॉर्ड करते हैं और फिर उसका मजाक बनाते हैं। दूसरों से आपकी बात करके आप पर हंसते हैं। लोग आपके मरते वक्त भी आपके दिल की बात नहीं सुनते। इसका मजाक बनाते हैं इस पूरे विडियो में अभिनेत्री ने अपनी कहानी शेयर की थी। भोजपुरी फिल्मों और टीवी में काम कर चुकी है।'

Latest Bollywood News