चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने से भारतीय क्रिकेट टीम अब महज 1 कदम दूर है। इसके फाइनल मुकाबले की इंतजार की घड़ियां भी समाप्त होने को हैं और अब महज आज का दिन ही शेष है। कल यानी रविवार को भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलकर खिताब अपने नाम करने उतरेगी। इस मुकाबले को लेकर देशभर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। वहीं इस मुकाबले में अनुष्का शर्मा भी दुबई के क्रिकेट ग्राउंड से अपने पति विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करते नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही रणवीर कपूर और आलिया भट्ट समेत तमाम फिल्मी सितारे भी यहां शिरकत कर सकते हैं।
ये बॉलीवुड सितारे हो सकते हैं शामिल
चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला मैदान में जाकर देखने वाले फैन्स की लाइन लगी है। लंबे समय से लोगों ने इसके टिकट और फ्लाइट्स का इंतजाम कर लिया है। अब इस मुकाबले को अपनी आंखों से देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित भी हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी यहां अपने भाई के साथ पहुंचने वाली हैं और ग्राउंड से मैच देखेंगी। इसके साथ ही बॉलीवुड के दूसरे सितारों के भी नाम सामने आए हैं जिसमें बताया जा रहा है ये कि ये सेलिब्रिटी भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए ग्राउंड पर नजर आने वाले हैं। जिनमें से रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, सुनील शेट्टी, उर्वशी रौतेला, अहान शेट्टी, वरुण धवन, नेहा धूपिया और राघव शर्मा जैसे फिल्मी सितारों के नाम बताए जा रहे हैं। सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल भी इस मुकाबले में अपना दम दिखाएंगे। इससे पहले सेमीफाइनल में केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली थी। उर्वशी रौतेला पहले भी भारतीय मुकाबलों में ग्राउंड पर देखी जा चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस अवनीत कौर भी सेमीफाइनल मुकाबला देखने यहां पहुंची थी।
न्यूजीलैंड से होगा रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला
बता दे कि कप्तान रोहित शर्मा की टीम कल यानी रविवार को मैदान में उतरेगी और चैंपियन्स ट्रॉफी पर अपना दावा पेश करेगी। इस फाइनल मुकाबले का बेसब्री से लोगों को इंतजार है। बीते हफ्ते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को करारी हार देकर फाइनल में प्रवेश लिया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी और हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम करेगी।
Latest Bollywood News