A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अजय देवगन की फिल्म की हीरोइन, मुस्लिम MLA के बेटे से शादी की खातिर कुर्बान किया करियर, 14 साल में इतना बदला लुक

अजय देवगन की फिल्म की हीरोइन, मुस्लिम MLA के बेटे से शादी की खातिर कुर्बान किया करियर, 14 साल में इतना बदला लुक

अजय देवगन की फिल्म से डेब्यू करने वाली इस हीरोइन ने सालों पहले प्यार की खातिर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और विधायक के बेटे से शादी करके बड़े पर्दे से दूर हो गईं। अब सालों बाद इनकी सूरत इतनी बदल चुकी है कि एक नजर में इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।

Ayesha Takia- India TV Hindi Image Source : @AYESHATAKIA/INSTAGRAM आयशा टाकिया।

बॉलीवुड में जहां नेम-फेम कमाने की खातिर कलाकार अपना घर-परिवार और नौकरी तक सब दांव पर लगा देते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी स्टार हैं जिन्होंने प्यार की खातिर अपना चमचमाता करियर पीछे छोड़ दिया और फिर कभी फिल्मी दुनिया की ओर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इनमें शाहरुख खान की स्वदेश एक्ट्रेस गायत्री जोशी से लेकर नमृता शिरोड़कर जैसी अभिनेत्रियों के नाम भी शुमार हैं। ऐसी ही हसिनाओं में अजय देवगन की फिल्म 'टार्जनः द वंडर कार' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं आयशा टाकिया का नाम भी शामिल है, जिन्होंने फिल्म में अजय देवगन के ऑन स्क्रीन बेटे वत्सल सेठ की लेडी लव की भूमिका निभाई थी।

2004 में किया बॉलीवुड डेब्यू

आयशा टाकिया ने 2004 में अजय देवनग स्टारर 'टार्जनः द वंडर कार' से डेब्यू किया था। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इस फिल्म के लिए आयशा को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड जरूर मिला। इस एक्शन थ्रिलर से पहले वह कुछ म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में भी दिखाई दी थीं। इसके बाद आयशा ने 'सोचा ना था' (2005), 'शादी नंबर वन' (2005), 'डोर' (2006), 'सलाम-ए-इश्क' (2007), 'वॉन्टेड' (2009) और 'मोड़' (2011) जैसी फिल्मों में काम किया और फिर फिल्मी दुनिया को टाटा, बाय-बाय कह दिया।

प्यार की खातिर छोड़ी इंडस्ट्री

2011 में आई मोड़ आयशा की आखिरी रिलीज फिल्म थी, जिसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। आयशा को अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर के बीच ही सपा विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से प्यार हो गया, जिनसे शादी के 2 साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, आयशा टाकिया ने 2017 में एक वीडियो 'जिंदगी तुझसे क्या करे शिकवा' नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया और इसके बाद फिर अभिनय से दूरी बना ली। अब करीब 8 साल हो गए हैं और आयशा टाकिया बड़े पर्दे से गायब हैं।

आयशा टाकिया और फरहान आजमी का बेटा

आयशा और फरहान के पिता एक-दूसरे को पहले से जानते थे, जिसके चलते इनकी मुलाकातों का दौर भी शुरू हो गया। 2009 में आयशा ने फरहान से शादी कर ली। उस वक्त उनकी उम्र 23 साल थी। आयशा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी कम उम्र में शादी कर लेंगी। फरहान से शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने मिकाइल रखा है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं आयशा टाकिया

बता दें, आयशा टाकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें-वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इन तस्वीरों में आयशा का बदला हुआ रूप साफ देखा जा सकता है, बोटोक्स की वजह से आयशा का चेहरा काफी बदल चुका है, जिसके चलते वह कई बार ट्रोल्स के भी निशाने पर आ जाती हैं। पिछले दिनों आयशा तब चर्चा में थीं, जब उनके पति फरहान के खिलाफ गोवा में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद आयशा ने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उनके पति और बेटे को गोवा में धमकाया और परेशान किया गया।

Latest Bollywood News