A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड AI के जरिए बदला गया 'रांझणा' का क्लाइमैक्स, धनुष ने जताई आपत्ति, कर डाली ये भविष्यवाणी

AI के जरिए बदला गया 'रांझणा' का क्लाइमैक्स, धनुष ने जताई आपत्ति, कर डाली ये भविष्यवाणी

साल 2013 में रिलीज हुई 'रांझणा' को हाल ही में थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया, लेकिन बड़े ट्विस्ट के साथ। AI के इस्तेमाल के जरिए फिल्म का क्लाइमैक्स ही बदल दिया गया, जिससे न तो फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय खुश हैं और न ही फिल्म के हीरो धनुष।

Dhanush- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@DHANUSHKRAJA धनुष।

धनुष ने 2013 में 'रांझणा' के साथ बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री मारी। उनके साथ इस फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रांझणा में धनुष और सोनम कपूर के अलावा, अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी नजर आए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल साबित हुई। हाल ही में फिल्म को री-रिलीज किया गया, लेकिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ। AI के जरिए फिल्म का क्लाइमैक्स बदलकर इसे दोबारा रिलीज किया गया, जिसने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और हीरो धनुष को निराश कर दिया है। धनुष ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के बदले क्लाइमैक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की।

रांझणा के क्लाइमैक्स में बदलाव से नाराज धनुष

धनुष ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एआई के जरिए रांझणा का क्लाइमैक्स बदलने पर निराशा व्यक्त की और साथ ही साथ बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी। अपने पोस्ट में धनुष ने लिखा- 'रांझणा' को एआई के जिए बदले गए क्लाइमैक्स के साथ री-रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है। इस नए क्लाइमैक्स ने फिल्म की आत्मा ही छीन ली है। संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद ऐसा किया।'

सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है एआई- धनुष

धनुष ने अपनी पोस्ट में एआई को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी और फिल्म की विरासत के लिए खतरा बताया और आगे लिखा- 'यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले हामी भरी थी। फिल्मों या कंटेंट में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए एक बेहद चिंता की बात है। यह कहानी कहने की कला और सिनेमा की विरासत के लिए बहुत बड़ा खतरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे कामों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे।'

आनंद एल राय ने भी जताई आपत्ति

इससे पहले फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म का क्लाइमैक्स बदले जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था कि उनके लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले थे, क्योंकि उनकी फिल्म 'रांझणा' का क्लाइमैक्स उनसे बिना पूछे, उनकी मर्जी के खिलाफ बदल दिया गया और बदले हुए क्लाइमैक्स के साथ इसे री-रिलीज किया गया। ये किसी भी डायरेक्टर के लिए अपनी फिल्म को बर्बाद होते हुए देखने जैसा है। जो चीज इसे और खराब बनाती है, वो ये कि ये सब बहुत ही आराम से कर दिया गया।

Latest Bollywood News