A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फैशनिस्टा हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू, मिनी स्कर्ट में दिखे राधिका के ठाठ, मौसी का फर्ज निभाती आईं नजर

फैशनिस्टा हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू, मिनी स्कर्ट में दिखे राधिका के ठाठ, मौसी का फर्ज निभाती आईं नजर

अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका मर्चेंट एक बार फिर चर्चा में हैं। अक्सर राधिका के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और अब उनका एक और वीडियो सुर्खियों में है।

Radhika Merchant- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI बहन अंजलि की बेटे आर्यन के साथ राधिका मर्चेंट।

राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली की सबसे प्यारी सदस्य बन चुकी हैं। और जब बात फैशन की आती है तो बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी बॉलीवुड की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट के सामने फीकी पड़ जाती हैं। राधिका  कई लोगों के लिए फैशन आइकन बन चुकी हैं। अपने लुक्स से लोगों को प्रभावित करने में वह कोई कसर नहीं छोड़तीं। हाल ही में, शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यूं तो इस इवेंट में कई बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा था, लेकिन राधिका का लुक चर्चा का विषय बन गया। अपने हमेशा के एथनिक लुक्स और ग्लैमरस मेकअप से हटकर, राधिका ने एक सिंपल और क्लासी लुक चुना और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया।

मिनी स्कर्ट में क्यूट लगीं राधिका मर्चेंट

राधिका अक्सर ही अपने एथनिक स्टाइलिश लुक्स से सबका ध्यान खींच लेती हैं, लेकिन इस बार वह काफी बदले लुक में दिखाई दीं। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में उन्होंने ब्लू टॉप और व्हाइट मिनी स्कर्ट में शिरकत की। उन्होंने टर्टलनेक टॉप के साथ एक स्टाइलिश हाफ जैकेट पहनी थी, जिसमें गोल्डन बटन और कमर पर बेल्ट लगी थी। इसके साथ उन्होंने एक बेहद क्यूट फ्लेयर्ड सफेद स्कर्ट पहनी थी, जिससे उनका लुक क्लासी और स्टाइलिश लग रहा था।

राधिका के लुक पर अटकी फैंस की निगाहें

राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए, एक ग्रे क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग, कलाई पर एक ब्लैक स्मार्टवॉच, क्लासिक डायमंड स्टड इयररिंग्स और मैचिंग शूज पहने थे। राधिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने मस्कारा, पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपना लुक नेचुरल रखा था और हाफ बन के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।

भांजे को गोद में लिए दिखीं राधिका

राधिका किसी भी इवेंट में हों, परिवार के बच्चों पर उनका पूरा ध्यान होता है। हालिया इवेंट में राधिका मौसी की ड्यूटी निभाती नजर आईं। इवेंट के दौरान राधिका की गोद में उनकी बहन अंजलि मर्चेंट के बेटे आर्यन मजीठिया दिखाई दिए। इससे पहले एक इवेंट में राधिका, ईशा अंबानी के बच्चों को संभालती नजर आई थीं।

इन हस्तियों ने भी बटोरी सुर्खियां

राधिका के अलावा, नीता अंबानी, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और उनका परिवार, करिश्मा कपूर और करण जौहर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में मौजूद थीं।

ये भी पढ़ेंः 'इक्कीस' की शूटिंग के आखिरी दिन धर्मेंद्र ने जाहिर की थी एक ख्वाहिश, पाकिस्तान को लेकर कही थी ये बात
दीपिका पादुकोण संग अनबन के बीच संदीप रेड्डी वांगा ने किया 'धुरंधर' का रिव्यू, रणवीर की फिल्म पर कही ये बात

Latest Bollywood News