A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राजेश खन्ना की नातिन का मुंबई में फिर दिखा ग्लैमर, शॉर्ट्स पहने निकलीं नाओमिका, लोग बोले- 'ये स्टार बनेगी'

राजेश खन्ना की नातिन का मुंबई में फिर दिखा ग्लैमर, शॉर्ट्स पहने निकलीं नाओमिका, लोग बोले- 'ये स्टार बनेगी'

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। माना जा रहा है कि नाओमिका जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, इस बीच स्टारकिड एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुईं, जहां उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।

Naomika Saran- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नाओमिका सरन

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना सालों पहले ही फिल्मों की दुनिया और लाइमलाइट से दूर चली गई थीं। रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की और विदेश में जाकर सेटल हो गईं। रिंकी तो सालों से लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं, लेकिन अब उनकी बेटी नाओमिका सरन के खूब चर्चे हैं। नाओमिका पिछले दिनों अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ कुछ इवेंट्स में नजर आई थीं, जिसके बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा शुरू हो गई और अब एक बार फिर नाओमिका मुंबई में स्पॉट की गईं। इस दौरान उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।

फिर चर्चा में राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका

नाओमिका सरन ने बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अक्सर छाई रहती हैं और पैपराजी के बीच भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं, अपने खूबसूरत अंदाज से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही करती दिखीं। एक बार फिर, नाओमिका ने अपनी प्यारी मुस्कान और ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

नाओमिका का दिखा खूबसूरत अंदाज

पैपराजी अकाउंट इंस्टैंट बॉलीवुड ने नाओमिका सरन का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाओमिका येलो कलर के स्लीवलेस टॉप और नीले शॉर्ट्स पहने एक कैफे से बाहर निकल रही थीं। जैसे ही नाओमिका कैफे से बाहर निकलती हैं, पैप्स को पोज देती हैं और फिर अभिवादन करके अपनी कार में बैठकर निकल जाती हैं। वीडियो में नाओमिका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नाओमिका के इस अंदाज पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

रिंकी खन्ना की बेटी हैं नाओमिका

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'ये बनेंगी स्टार'। वहीं एक अन्य ने लिखा- 'ब्यूटीफुल, गॉर्जियस गर्ल।' वहीं कई ने रेड हार्ट इमोजी के साथ नाओमिका की खूबसूरती पर प्यार लुटाया। बता दें, नाओमिका दिवंगत राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ये है जलवा' और 'झनकार बीट' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। लेकिन, बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

Latest Bollywood News