पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। वे करीब दो हफ्ते से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। सड़क पर अचानक आए आवारा जानवरों से बचने की कोशिश में उनकी बाइक फिसल गई और उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। अब उनकी मौते के बाद उनकी पत्नी संग उनकी आखिरी बातचीत और आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है।
पत्नी से आखिरी बातचीत
डेली पोस्ट पंजाब से बातचीत में राजवीर जवंदा के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे अपनी 1300 सीसी की हाई-पावर मोटरसाइकिल लेकर इस यात्रा पर न जाने की विनती की थी। उन्होंने उन्हें यात्रा स्थगित करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन गायक ने यह कहते हुए जाने का फैसला किया कि वह जल्द ही लौट आएंगे। फिलहाल उनकी पत्नी की बात न सुनने का अंजाम सभी के सामने आ चुका है। इसी बीच सिंगर का इंस्टाग्राम पोस्ट भी वारल हो रहा है।
यहां देखें पोस्ट
https://www.instagram.com/reel/DPENuZ6EfP0/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर छाई आखिरी पोस्ट
उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गई। इसमें वे समंदर किनारे शांत भाव से खड़े नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उनके गाने 'तू दिस पेंदा' की पंक्तियां थीं, जिसका अर्थ है, 'कोई नहीं समझेगा, तुम और मैं क्या बातें कर रहे हैं। अगर मुझे तुम्हारी याद आए तो मुझे बता देना कि समय क्या हो गया है।'
पंजाबी इंडस्ट्री और फैंस में शोक
राजवीर जवंदा के निधन से पूरे पंजाबी संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अस्पताल जाकर उनका हाल जान चुके थे। सोशल मीडिया पर कई सितारों और फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की थी, लेकिन अब सभी उनके अचानक चले जाने से सदमे में हैं।
कौन थे राजवीर जवंदा
राजवीर जवंदा पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं के पोना गांव से थे। उन्होंने 'तू दिस पेंदा', 'सरदारी', 'लैंडलॉर्ड', 'कंगनी' और 'आफरीन' जैसे कई हिट गाने दिए। सिर्फ गायक ही नहीं, वे एक अच्छे अभिनेता भी थे। उन्होंने 'सूबेदार जोगिंदर सिंह' (2018), 'जिंद जान' (2019) और 'मिंडो तसीलदारनी' (2019) जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें: दो सांड की लड़ाई ने ली 35 साल के फेमस सिंगर की जान, लंबी है हिट गानों की लिस्ट
11 दिन से वेंटीलेटर पर मौत से लड़ रहे फेमस सिंगर का निधन, हालत में नहीं हो रहा था कोई सुधार, परिवार में पसरा मातम
Latest Bollywood News