A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड खूबसूरती की मिसाल है ये 71 साल की हीरोइन, दुखों से भरा रहा बचपन, आज कहलाती हैं सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी

खूबसूरती की मिसाल है ये 71 साल की हीरोइन, दुखों से भरा रहा बचपन, आज कहलाती हैं सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज 71 साल की हो गई हैं और जन्मदिन पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें और गाने भी शेयर किए हैं।

Rekha- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@DIVA_THE_REKHA रेखा

बॉलीवुड की उमराव जान कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा आज 71 साल की हो गई हैं और जन्मदिन के मौके पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। फैन्स ने सोशल मीडिया पर रेखा की पुरानी फिल्मों और किरदारों को एक बार फिर वायरल कर दिया है। संघर्षों और दुखों से भरा बचपन बिताने वाली रेखा ने अपनी जवानी के दिनों में सिनेमा पर राज किया है। इतना ही नहीं आज 71 साल की उम्र में भी रेखा को एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है। 

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि रेखा ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'सावन भादो' से डेब्यू किया था। इसके बाद रेखा ने अपनी दमदार एक्टिंग दिलकश अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई। इतना ही नहीं कई फिल्मों के किरदारों में रेखा ने ऐसी जान फूंकी कि आज भी उन्हें याद किया जाता है। रेखा के शुरुआती करियर के दौर की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। इन फिल्मों में  ‘उमराव जान’ (1981), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978), ‘खूबसूरत’ (1980), ‘इजाजत’ (1987), ‘खून भरी मांग’ (1988) और ‘सिलसिला’ (1981) जैसी दमदार और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही मूवी शामिल हैं। 

इश्क को लेकर बटोरी सुर्खियां

बता दें कि रेखा ने एक बार शादी की थी और उनके पति का निधन हो गया था। उसके बाद से फिर कभी रेखा ने शादी नहीं की। हालांकि रेखा के इश्क के चर्चे अमिताभ बच्चन के साथ जोड़े जाते रहे हैं। रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के चर्चे करीब 3 दशक तक मीडिया में छाए रहे। आज भी इन दोनों की जोड़ी पर लोग अक्सर ही कमेंट करते नजर आ जाते हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन के शो में गए स्टैंडअप कॉमेडियन की एक जोड़ी ने भी रेखा को लेकर ऐसा जोक मारा था कि बिग बी की भी हंसी छूट गई थी। 

फिल्मों से दूर हैं रेखा

बता दें कि रेखा बीते कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं। उसके बाद बीते दिनों जावेद अख्तर के घर पर उनकी पत्नी शबाना आजमी के जन्मदिन पर उन्होंने शानदार डांस दिखाया था, जिसके वीडियो भी सामने आए थे। अब रेखा फिल्मों में काम नहीं करती हैं। अपने करियर में 191 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली रेखा ने साल 2018 में एमएलए नाम की आखिरी फिल्म की थी। इसके बाद से अभी तक रेखा अपने घर पर जिंदगी एंजॉय करती हैं। आज जन्मदिन के मौके पर रेखा को उनके फैन्स सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी हैं। 

Latest Bollywood News