A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब इस एक्टर की एजेंसी करेगी सैफ अली खान की सुरक्षा! इन सेलेब्स को भी देते हैं सिक्योरिटी

अब इस एक्टर की एजेंसी करेगी सैफ अली खान की सुरक्षा! इन सेलेब्स को भी देते हैं सिक्योरिटी

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था, हालांकि अब एक्टर ठीक हैं और उन्हें डिस्चार्ज भी मिल चुका है। लेकिन, इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। इस घटना के बाद सैफ अली खान की सुरक्षा में भी बड़े बदलाव की चर्चा है।

saif ali khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रोनित रॉय की फर्म करेगी सैफ अली खान की सुरक्षा।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद अभिनेता फुल टशन में अपने घर पहुंचे। 16 जनवरी की रात सैफ पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद सैफ ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया। 6 दिनों तक लीलावती में रहने के बाद, अभिनेता मंगलवार को अपने मुंबई स्थित आवास सतगुरु शरण अपार्टमेंट वापस पहुंचे। वहीं अब चर्चा है कि अभिनेता ने अपनी सिक्योरिटी में बड़े बदलाव का फैसला किया है।

रोनित रॉय की एजेंसी को किया संपर्क

सैफ अली खान ने मंगलवार को अपनी सुरक्षा के लिए रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी से संपर्क किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद सैफ ने अपनी सिक्योरिटी टीम को बदलने का फैसला किया है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सौंपी गई है। यह एजेंसी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों को भी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।

सैफ अली खान पर हमले की घटना

आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा था। उसने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से 12वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया। पूरी बिल्डिंग में सिर्फ सैफ अली खान के फ्लैट का पिछला दरवाजा खुला था, जिसके चलते आरोपी ने बाथरूम की खिड़की से अंदर घुसने का रास्ता बनाया। शरीफुल ने कहा कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुसा है। घटना के बाद खबरों से उसे सच्चाई का पता चला।

सैफ अली खान अपने घर पहुंचे

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान को घर पहुंचने में करीब 15 मिनट का समय लगा। सफेद शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में सैफ ने रास्ते में मुस्कुराते हुए अपने प्रशंसकों का स्वागत किया। घर पहुंचने के बाद वह खुद कार से उतरे और अपने घर में दाखिल हुए। उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं।

Latest Bollywood News