A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के नाती संग झूम कर नाचीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, मामी ऐश्वर्या राय के गाने पर दिखा रंगीला अवतार

अमिताभ बच्चन के नाती संग झूम कर नाचीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, मामी ऐश्वर्या राय के गाने पर दिखा रंगीला अवतार

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा की दोस्ती अब किसी से छिपी नहीं रह गई है। दोनों हाल ही में एक साथ नजर आए और जमकर डांस करते दिखे, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Suhana agastya- India TV Hindi Image Source : SUHANA_AGASTYA.FANS भीड़ में नाचते सुहाना और अगस्त्य।

जैसे-जैसे दिवाली का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बॉलीवुड गलियारों में रौनक और बढ़ गई है। हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां बी-टाउन के सितारे जमकर चमके। इस जश्न का एक खास वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ मिलकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में श्वेता नंदा भी डांस करती दिख रही हैं।

जमकर किया दोनों ने डांस

यह कैंडिड वीडियो फैशन इंफ्लुएंसर साक्षी सिंदवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया, जिसमें सुहाना, अगस्त्य और श्वेता बच्चन एक साथ डांस फ्लोर पर मस्ती करते नजर आए। खास बात यह रही कि तीनों लोग ऐश्वर्या राय बच्चन के क्लासिक गाने ‘कजरा रे’ पर थिरकते दिखे, जो फिल्म ‘बंटी और बबली’ से है और जिसमें अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में परफॉर्म किया था। वीडियो में तीनों उत्साहित नजर आ रहे हैं। अगस्त्य और सुहाना की बॉन्डिंग कमाल की देखने को मिल रही है। दोनों के बीच का तालमेल भी कमाल का है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

इस डांस वीडियो में सुहाना खान पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और ट्रेडिशनल अंदाज में ‘कजरा रे’ के स्टेप्स को बड़ी सहजता से दोहरा रही थीं। वहीं, अगस्त्य नंदा काले कुर्ते-पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे और उनके साथ उनकी मां श्वेता बच्चन भी पूरे उत्साह से डांस में शामिल हो गईं। सुहाना और अगस्त्य की केमिस्ट्री इस वीडियो में इतनी शानदार थी कि फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा, 'ये तो ऐश्वर्या के गाने पर झूम रहे हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'अगस्त्य और सुहाना का चक्कर चल रहा है।' एक अन्य ने लिखा, 'शाहरुख की बेटी अमिताभ के घर की बहू बनेगी।'

पार्टी में शामिल हुए थे ये सितारे

इस ग्लैमरस दिवाली पार्टी में सिर्फ यही जोड़ी नहीं, बल्कि कई और सितारे भी छाए रहे। इस फंक्शन में करीना कपूर, रेखा, करण जौहर, बॉबी देओल, गौरी खान, अनन्या पांडे, कृति सेनन, प्रीति जिंटा, मलायका अरोरा, जैकलिन फर्नांडिस, काजोल, सान्या मल्होत्रा, अभय वर्मा जैसे सितारों ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए।

दोनों के बीच रिलेशनशिप की चर्चा

बता दें कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सुहाना ने वेरोनिका लॉज और अगस्त्य ने आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभाया था। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं सुहाना और अगस्त्य के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें भी समय-समय पर सामने आती रही हैं, हालांकि अब तक दोनों की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। कई पार्टीज में दोनों साथ स्पॉट किए जाते हैं और दोनों अपना जन्मदिन भी एक दूजे के साथ ही मनाते हैं।

ये भी पढ़ें: लाल जोड़े में जब मुस्कुराते हुए अभिषेक बच्चन के पास आईं ऐश्वर्या राय, वायरल हो रहा करवा चौथ का अनदेखा वीडियो

पहले IIT, फिर 21 की उम्र में बन बैठे IAS, लेकिन गाने की चाहत में छोड़ी नौकरी और बन गए सुरों के सरताज

Latest Bollywood News