मनोरंजन की दुनिया में नाम और शोहरत कमाने के लिए कलाकार सालों-साल मेहनत करते हैं। अपना नाम-पहचान बनाने की चाहत में अपना सब दांव पर लगा देते हैं। लेकिन, इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी स्टार हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग इंडस्ट्री से दूरी बना ली और आध्यात्म की राह पकड़ ली। कुछ ने तो फिल्मों से दूरी बनाने के बाद फिर वापसी भी कर ली, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो एक बार आध्यात्म की राह पर मुड़ गए तो फिर वापसी नहीं की। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने श्रीदेवी, रेखा से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और फिर अचानक ही फिल्मी दुनिया छोड़ दी। हम बात कर रहे हैं मंगल ढिल्लों की।
रेखा संग खून भरी मांग में किया काम
मंगल ढिल्लों ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और और 'शोले' बनाने वाले रमेश सिप्पी के सीरियल 'बुनियाद' के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी। टीवी में अपने सफल करियर के बाद मंगल ढिल्लों ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और राकेश रोशन द्वारा निर्देशित 'खून भरी मांग' में नजर आए। रेखा और कबीर बेदी स्टारर इस फिल्म में वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे और अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से सबका ध्यान भी खींचा। इसके बाद वह दिव्या भारती, सनी देओल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'विश्वात्मा' में नजर आए।
इन फिल्मों में किया काम
मंगल ढिल्लों ने खून भरी मांग और विश्वात्मा के साथ ही उन्होंने 'घायल कथा', 'दिल तेरा आशिक', 'साधना', 'हिटलर', 'भ्रष्टाचार', 'अंबा', 'जिंदगी एक जुआ', और 'साहिबान' जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म हीर रांझा की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। लेकिन, फिल्म कमाई करने से चूक गई। ऐसी ही कुछ असफलताएं देखते-देखते मंगल ढिल्लों को सब शून्य लगने लगा और उन्होंने सबकुछ छोड़ने का फैसला कर लिया।
ग्लैमर की दुनिया छोड़ पकड़ी आध्यात्म की राह
उन्होंने 1999 में गुरु गोबिंद सिंह के जीवन और शिक्षाओं पर खालसा नाम की डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट की और इस प्रोजेक्ट के बाद ही उन्होंने ग्लैमर की दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया और आध्यात्म की राह पकड़ ली। उन्होंन खुद को भगवान और लोगों की सेवा के प्रति समर्पित कर दिया। मंगल आखिरी बार सीरियल नूरजहां में अकबर के किरदार में नजर आए थे। अपने अंतिम दिनों में वह कैंसर की चपेट में आ गए और इस दौरान भी वह समाज सेवा में व्यस्त रहते थे। आखिरकार 2023 में कैंसर से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी।
Latest Bollywood News