A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों की वजह से टूटा रिश्ता

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों की वजह से टूटा रिश्ता

तारा सुतारिया ने जुलाई 2025 में वीर पहाड़िया से अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था और अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं।

Tara Sutaria- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@TARASUTARIA तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के मशहूर कपल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हो गया है। यह हैरान करने वाली खबर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तारा और वीर ने बिना किसी विवाद के शांति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक इस कपल के अलग होने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद फैंस मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं और इस पर अपनी राय भी रख रहे हैं।

एपी ढिल्लों की वजह से तारा और वीर हुए अलग

बीते दिनों मुंबई में हुए एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट जबरदस्त चर्चा में था और इस दौरान तारा स्टेज पर नजर आई थी। वहीं उनकी सिंगर के साथ कैमेस्ट्री ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वीर पहाड़िया गुस्से में दिखाई दिए थे। इसके बाद ओरी ने अनएडिटेड वीडियो शेयर किया और कपल फिर से चर्चा में आ गए। वहीं तारा और एपी ढिल्लों का रोमांटिक पल देख वीर का मुंह बन गया। ऐसे में सभी ने एक्टर वीर का सपोर्ट किया और एक्ट्रेस तारा को जमकर ट्रोल किया। अब दोनों के अलग होने की खबरें भी तेजी से फैल रही हैं।

वीर और तारा ने कॉन्ट्रोवर्सी पर किया था रिएक्ट

ओरी द्वारा शेयर किए इस वीडियो को वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर दोबारा शेयर करते हुए लिखा, 'सच हमेशा जीतता है'। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने वीर को टारगेट करने के लिए पेड पीआर, एडिटेड वीडियो और झूठ को बढ़ावा देने पर बात की और कहा की यह सब झूठ है। अपने रिएक्शन से दोनों ने इतना तो साफ कर दिया था कि वह एक-दूसरे से गुस्सा नहीं है।

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने पब्लिक किया था रिश्ता

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करीना कपूर के कजिन आदर जैन से ब्रेकअप के बाद तारा और वीर ने जुलाई 2025 में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। दोनों अभी तक अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

ये भी पढे़ं-

अविका गौर ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, क्या शादी के 4 महीने बाद मां बनीं 'बालिका वधू'? बताया सच

द राजासाब से पहले कैसा रहा प्रभास की 5 बड़ी फिल्मों का हाल? हिट-फ्लॉप की लिस्ट पर डालें एक नजर

Latest Bollywood News