A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्टिंग ट्विंकल की और आवाज किसी और की, कहानी उस फिल्म की जिसने छुड़वा दिया बॉलीवुड, फिर कभी नहीं की फिल्म

एक्टिंग ट्विंकल की और आवाज किसी और की, कहानी उस फिल्म की जिसने छुड़वा दिया बॉलीवुड, फिर कभी नहीं की फिल्म

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में फिल्म मेला को लेकर खुलकर बात की है। जिसमें ट्विंकल ने बताया कि कैसे उनके किरदार की आवाज किसी और ने डब की थी।

Twinkle Khanna- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE@ IMDB ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में आई फिल्म मेला के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही और ट्विंकल ने भी इस फिल्म के बाद शादी कर अपना घर बसाकर एक राइटर के तौर पर अपनी जिंदगी की शुरुआत की। अब हाल ही में ट्विंकल ने इस फिल्म के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग जरूर की थी लेकिन उनकी आवाज नहीं थी। ट्विंकल की फिल्म में रूपा का किरदार निभाया था और इस किरदार की डबिंग किसी और ने की थी। इन दिनों अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में ट्विंकल ने इसका खुलासा किया है। 

हंसने लगे शो में मौजूद स्टार

बता दें कि हाल ही में इस टॉक शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे वरुण धवन और जाह्नी कपूर ने शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल से बात की। बातचीत के दौरान ट्विंकल ने बताया, 'मुझे अपनी फिल्म मेला के किरदार रूपा से मोहब्बत है। लेकिन फिल्म में मेरी आवाज नहीं थी। इस आवाज को किसी और ने डब किया था। क्योंकि डायरेक्टर को लगा कि मैं एक्टिंग अच्छी कर रही हूं तो आवाज किसी और से करा लेते हैं।'

आमिर खान के साथ बनी थी जोड़ी

बता दें कि ट्विंकल खन्ना के पिता राजेश खन्ना भी बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं। अपने पिता की तरह ट्विंकल ने शुरू में एक्टर बनने का सपना देखा था और साल 1995 में बॉबी देओल के साथ 'बरसात' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू फिल्म हिट होते ही ट्विंकल भी स्टार बन गईं और लगातार फिल्में मिलने लगीं। ट्विंकल ने 90 के दशक में करीब 1 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन 90 के दशक के अंत तक ट्विंकल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगीं। मेला फिल्म में ट्विंकल की जोड़ी आमिर खान के साथ जमी थी और मेला फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। 

फिल्म फ्लॉप होते ही छोड़ दी एक्टिंग

बता दें कि मेला फिल्म के फ्लॉप होते ही ट्विंकल ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। ट्विंकल ने खुद इस बात को लेकर अपने फैसले बताए थे। ट्विंकल बीते इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि मैंने फैसला लिया था कि अगर मेला फ्लॉप हुई तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगी। हुआ भी यही कि मेला फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने अक्षय कुमार के साथ शादी रचाई। बाद में ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी और राइटर बन गईं। अब ट्विंकल किताबें भी लिख चुकी हैं और बतौर राइटर पहचानी जाती हैं। 

Latest Bollywood News