A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड उर्वशी रौतेला को लगी बड़ी चपत, 70 लाख के गहने हुए चोरी, इंस्टाग्राम पर लगाई मदद की गुहार

उर्वशी रौतेला को लगी बड़ी चपत, 70 लाख के गहने हुए चोरी, इंस्टाग्राम पर लगाई मदद की गुहार

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिल मुसीबत में फंस गई हैं। लंदन एयरपोर्ट पर उनका बैगेज चोरी हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर के दी है।

Urvashi rautela- India TV Hindi Image Source : @URVASHIRAUTELA/INSTAGRAM उर्वशी रौतेला।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वो अपने अटपटे बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी उनके अजीबोगरीब लुक की चर्चा रहती हैं। उनकी लव लाइफ से लेकर जिंदगी के विवाद भी चर्चित हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं और इस बार वजह काफी चौंकाने वाली है। उर्वशी ने दावा किया है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उनका लग्जरी बैग चोरी हो गया है, जिसमें करीब 70 लाख रुपये के गहने रखे थे। इस घटना के बाद अभिनेत्री ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पूरी जानकारी साझा की है और एयरपोर्ट सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें चोरी की जानकारी साझा की है।

चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का बैग

उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने के लिए लंदन गई थीं। उन्होंने बताया कि वह एमिरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन की यात्रा कर रही थीं, लेकिन लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब वह अपना सामान लेने पहुंचीं तो क्रिश्चियन डियोर ब्रांड का उनका कीमती ब्राउन बैग लगेज बेल्ट से गायब था। उर्वशी के मुताबिक उन्होंने बैग को काफी देर तक खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

यहां देखें पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने जाहिर की निराशा

इस मामले पर उनकी टीम ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट के तौर पर मैं विंबलडन के लिए लंदन गई थी, लेकिन यह बताते हुए मुझे गहरा दुख हो रहा है कि हमारी मुंबई से एमिरेट्स की फ्लाइट के बाद, गैटविक एयरपोर्ट पर मेरा बैग चोरी हो गया। हमारे पास बैगेज टैग और टिकट भी थे, फिर भी बैग एयरपोर्ट की बैगेज बेल्ट से गायब हो गया। यह एयरपोर्ट सुरक्षा में एक गंभीर चूक है।' ठीक यही बात एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बैग की तस्वीर और उस पर लगे टैग की तस्वीर पोस्ट की है।

नहीं मिली मदद

टीम ने इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल बताया है। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक खोए हुए बैग का मामला नहीं है, यह हर यात्री की सुरक्षा, सम्मान और जवाबदेही का मुद्दा है।' उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन और गैटविक एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिली। अभिनेत्री ने एयरपोर्ट प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई और जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हो रही है और फैंस अभिनेत्री के समर्थन में सामने आए हैं। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने एथॉरिटीज से भी गुहार लगाई है।

Latest Bollywood News