A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी टीवी एक्ट्रेस, जिसने स्टार किड को किया रिप्लेस, इरफान खान की फिल्म से मिला था बड़ा ब्रेक

टीवी एक्ट्रेस, जिसने स्टार किड को किया रिप्लेस, इरफान खान की फिल्म से मिला था बड़ा ब्रेक

हाल ही में इस एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें एक फिल्म मिली, जिसमें पहले उनकी जगह एक स्टारकिड नजर आने वाली थी। फराह खान के साथ बातचीत में रिवील किया कि कैसे उन्होंने एक स्टारकिड से फिल्म छीन ली।

Radhika Madan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@RADHIKKAMADAN राधिका मदान।

बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी रहती है। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने स्टारकिड्स के चलते फिल्म खोने की बात कुबूल की है। लेकिन, इंडस्ट्री में एक ऐसी भी कलाकार है, जिसने एक फिल्म में एक स्टारकिड को रिप्लेस किया था। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी की इशानी यानी राधिका मदान हैं। राधिका मदान ने टीवी सीरियल से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और अब बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। राधिका मदान ने हाल ही में फराह खान के साथ बातों-बातों में अपनी ही पोल खोल दी। फराह खान अपने लेटेस्ट एपिसोड के लिए राधिका मदान के घर पहुंची थीं, जहां एक्ट्रेस ने बताया कि इरफान खान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए वह पहली पसंद नहीं थीं।

राधिका ने खोली अपनी ही पोल

राधिका मदान 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले उनकी 'पटाखा' रिलीज हो गई, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थीं और 2020 में रिलीज हुई 'अंग्रेजी मीडियम' से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि, इस फिल्म में राधिका की जगह कोई और ही एक्ट्रेस नजर आने वाली थी। राधिका ने फराह खान के सामने ये खुलासा किया और बताया कि पहले 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए किसी और को लॉक किया गया था। लेकिन, फिर भी वो ऑडिशन के लिए गईं, डायरेक्टर को परेशान किया और कहा कि 'मेरा ऑडिशन ले लीजिए।'

अंग्रेजी मीडियम के लिए पहली पसंद नहीं थीं राधिका मदान

राधिका बताती हैं- 'अंग्रेजी मीडियम के लिए पहले ही किसी और को लॉक कर लिया गया था। लेकिन, मैं फिर भी गई और जाकर ऑडिशन के लिए लड़ गई। उन्होंने मुझसे कहा- मैडम हमे 17 साल की लड़की चाहिए। मैंने कहा- मैं कर लूंगी। फिर फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया इरिटेट हो गए और बोले कि इसका ऑडिशन कर लो। मैं गई तो 'शिद्दत' के लिए थी, लेकिन मैं ऑडिशन के साथ खेल रही थी। मुझे लगा- मैं कौन हूं, जो मुझे ये रोल मिलेगा क्योंकि उस साल बहुत से स्टारकिड लॉन्च हुए थे।'

अंग्रेजी मीडियम में स्टारकिड को किया रिप्लेस

इसी बीच फराह खान ने राधिका से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि अंग्रेजी मीडियम में पहले तारिका का रोल कौन निभाने वाला था, क्या कोई स्टारकिड थी। जवाब में राधिका कहती हैं- 'मुझे नहीं पता।' तो फराह, राधिका को छेड़ते हुए कहती हैं- 'लोग कहते हैं कि बाहरी लोगों को स्टारकिड्स फिल्मों में काम नहीं करने देते, लेकिन असल में तो राधिका दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने एक स्टारकिड का रोल छीन लिया।'

पटाखा से किया बॉलीवुड डेब्यू

बता दें, फिल्मों में आने से पहले राधिका मदान टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ शक्ति अरोड़ा लीड रोल में थे। इस सीरियल के बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर वासन बाला की 'मर्द को दर्द नहीं होता' में नजर आईं। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' राधिका मदान के करियर की तीसरी फिल्म थी। अब राधिका शारिब हाशिम और निशांक वर्मा के साथ 'रूमी की शराफत' में नजर आएंगी, जो एक कॉमेडी फिल्म है।