A
Hindi News मनोरंजन टीवी Anupamaa Maha Twitst: रजनी के धोखे से अनुपमा को लगा सदमा, बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश, बिगड़े चॉल के हालात

Anupamaa Maha Twitst: रजनी के धोखे से अनुपमा को लगा सदमा, बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश, बिगड़े चॉल के हालात

Anupamaa: जस्सी के कॉल से परेशान अनुपमा मुंबई जाने का फैसला करती है, जिस पर घर में फिर घमासान मच जाएगा। जहां लीला अनुपमा को मुंबई जाने से रोकती है, वहीं हर बार की तरह इस बार भी बापूजी अनुपमा का साथ देते हैं।

anupamaa- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB JIO HOTSTAR अनुपमा।

Anupamaa Written Update: अनुपमा सीरियल में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट आता रहता है। अब हालिया एपिसोड में फिर शाह निवास में तगड़ा घमासान होने वाला है। जस्सी के कॉल के बाद अनुपमा चॉल को बचाने के लिए मुंबई जाने का फैसला करती है, लेकिन लीला, अंश, तोषू और पाखी सहित सभी उसे मुंबई जाने से रोकते हैं। लेकिन, अनुपमा समझाती है कि उसका मुंबई जाना जरूरी है, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी बापूजी अनुपमा के साथ खड़े रहेंगे। लीला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के बाद बापूजी तेज आवाज में चिल्लाते हुए साफ कहते हैं कि अनुपमा मुंबई जाएगी।

लीला को पड़ेगी फटकार

बापूजी लीला को डांटकर चुप कराकर साफ कहते हैं कि अगर तूने अनुपमा को रोका तो मेरा मरा मुंह देखेगी। जिसके बाद अनुपमा बापूजी को शांत कराती है। बापूजी का साथ पाकर अनुपमा राही और प्रेम के साथ मुंबई के लिए रवाना हो जाती है। लेकिन, रास्ते में राही और प्रेम जाम में फंस जाते हैं, जिसके चलते अनुपमा इस भरोसे के साथ रजनी के घर जाती है कि वो उसकी मदद करेगी। लेकिन, रजनी के घर पर ताला मिलता है।

अनुपमा के खिलाफ हुए चॉल वाले

राही और प्रेम को रास्ते में प्रेरणा मिलती है, तीनो मिलकर चॉल की तरफ चल देते हैं। चॉल पहुंचकर अनुपमा रजनी से टकराती है और उससे चॉल तोड़े जाने से रोकने के लिए मदद मांगती है। इस पर रजनी चॉल वालों के सामने कहती हैं कि अनुपमा के कहने पर ही चॉल तोड़ा जा रहा है। ये सुनते ही चॉल के लोग अनुपमा पर भड़क उठते हैं और उसे लालची बताने लगते हैं। रजनी के दावे के बाद अनुपमा चॉलवालों के निशाने पर आ जाती है, ऐसे में जस्सी अनुपमा के समर्थन में खड़ी होती है।

मां के खिलाफ खड़ी हुई प्रेरणा

इसी बीच राही,प्रेम और प्रेरणा भी चॉल पहुंचते हैं और अनुपमा की बदनामी होते देखकर प्रेरणा का पारा बढ़ जाता है। प्रेरणा सबके सामने अपनी ही मां रजनी की पोल खोलने की कोशिश करती है, लेकिन हंगामे के चलते कोई उसकी बात पर यकीन नहीं करता। इसी बीच चॉल में पराग की एंट्री होती है और चॉल में हंगामा देखकर वह गुस्सा हो जाता है। इसके बाद वो जानने की कोशिश करता है कि आखिर अब तक चॉल टूटी क्यों नहीं, जिसके बाद अनुपमा रजनी और पराग का पूरा खेल समझ जाती है। जैसे ही चॉल तोड़ने के लिए बुल्डोजर आगे आता है, अनुपमा उसके सामने खड़ी हो जाती है।

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने काटी कन्नी, अब 'डॉन 3' में शाहरुख खान की होगी वापसी? मेकर्स के सामने रखी एक शर्तः रिपोर्ट्स
The Raja Saab: 8 दिन में ही 'राजा' बन गया रंक, पहले दिन कमाए 100 करोड़ से ऊपर, अगले 7 दिन की कमाई 80 करोड़ से भी कम