तलाक के बाद माही विज ने बेटी को गिफ्ट की 50 लाख की गाड़ी, जय भानुशाली का रिएक्शन हुआ वायरल
जय भानुशाली ने एक्स वाइफ माही का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और अपनी बेटी तारा को बधाई दी। इसके अलावा, जय ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें माही और तारा नई मिनी कूपर के साथ पेज देती नजर आ रही हैं।

माही विज, जो कुछ समय से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। तलाक के बाद अब वह अपनी बेटी को दिए गए गिफ्ट के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी बेटी तारा को एक नई मिनी कूपर दिलाई हैं, जो उनकी फेवरेट कारों में से एक है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी पुष्टि करते हुए कई वीडियो शेयर किए। इसके अलावा, जय भानुशाली ने भी माही को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया। खबर है कि इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
तलाक के बाद एक्ट्रेस ने पूरा किया बेटी का सपना
माही अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हैं और उन्होंने एक नई कार के साथ-साथ एक नया घर भी खरीदा है। एक वीडियो शेयर करते हुए, माही ने पुष्टि की कि यह तारा की ड्रीम कारों में से एक रही है और वह इसे उसके लिए खरीदना चाहती थीं। यह क्लिप जल्द ही वायरल हो गई, जिसमें कई लोगों ने माही और जय की दोस्त बने रहने के लिए तारीफ की।
जय ने बेटी और एक्स वाइफ को दी बधाई
जय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो रीशेयर करते हुए एक्स वाइफ माही और अपनी बेटी को बधाई दी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बधाई हो।' एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'यह लग्जरी के बारे में बिल्कुल नहीं है। यह उसकी इच्छा के बारे में है।' उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तारा की इच्छा पूरी करने के लिए कार खरीदी। उन्होंने आगे कहा, 'तो मैं अपनी छोटी बेटी को उसकी पसंदीदा कार दे रही हूं, उसे बिगाड़ने के लिए नहीं, बल्कि उसे एक पल, एक कहानी, एक याद देने के लिए जिसे वह जिंदगी भर याद रखेगी। हमारे साथ में छोटी-छोटी ड्राइव, हमारी हंसी, हमारा समय, यह अनमोल है।'
जय और माही ने तलाक का किया था ऐलान
इससे पहले माही और जय ने अपने अलग होने की घोषणा की थी और इसके बारे में ऑनलाइन बात की थी। माही ने शेयर किया, 'मुझे लगता है कि यह बच्चों के लिए भी एक बहुत अच्छा उदाहरण है कि अगर चीजें ठीक नहीं होती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि जब अलग होने का समय हो तो आप एक-दूसरे को कोर्ट में घसीटकर या बुरा बर्ताव करके या फिर बच्चों को शामिल करके रिश्ते को नेगेटिविटी में ले जाएं। मुझे लगता है कि मेरे बच्चों को मुझ पर और जय पर गर्व होगा कि भले ही मम्मी और पापा को नहीं लगा कि वे शादी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इसे शांति और बेहतर तरीके से संभाला। यह मेरे लिए बहुत जरूरी है। एक समय ऐसा आता है, जब आपको एहसास होता है कि शांति से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है और कोई भी इंसान आपकी अपनी मन की शांति से ज्यादा जरूरी नहीं है।'
ये भी पढे़ं-
अभिजीत मजूमदार का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, AIIMS भुवनेश्वर में जिंदगी से हारे जंग
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री, धमाकेदार प्रोमो ने मचाई हलचल