मदर्स डे पर करीना कपूर ने बेटे तैमूर के साथ शेयर की फोटो, लिखा- हर दिन टिम के साथ...
Published : May 10, 2020 01:07 pm IST, Updated : May 10, 2020 01:07 pm IST
-
Image Source : Instgram: @kareenakapoorkhan10 मई को मदर्स डे है। इस दिन को मां के योगदान और बलिदान के लिए मनाया जाता है। बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांओं पर प्यार लुटाया है। इस बीच एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर संग फन करते हुए फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि हर दिन टिम के साथ होता है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- Image Source : Instgram: @kareenakapoorkhan
करीना कपूर ने तैमूर संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये बहुत अच्छा मां का दिन है और अच्छी तरह से बीता.. हर दिन टीम के साथ।' इसके साथ करीना ने दिल वाला इमोजी बनाया है।
- Image Source : Instgram: @kareenakapoorkhan
लॉकडाउन में करीना कपूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
- Image Source : Instgram: @kareenakapoorkhan
करीना कपूर अक्सर अपने बेटे तैमूर की फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस फोटो में वो दीवार पर पेंटिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
- Image Source : Instgram: @kareenakapoorkhan
लॉकडाउन के दौरान सैफ और तैमूर घर पर पेड़-पौधे भी उगा रहे हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की थी।