अपने पोते के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, किए बप्पा के दर्शन

Published : May 24, 2023 04:59 pm IST, Updated : May 24, 2023 05:00 pm IST
  • Image Source : india tv

    उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश, बहू श्लोका और पोते के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए

  • Image Source : india tv

    इस दौरान मंदिर के पुरोहित ने मुकेश अंबानी के पोते को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया

  • Image Source : india tv

    इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ उनके बड़े आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका भी थे।

  • Image Source : india tv

    इस दौरान मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी को अपने गोद में लिए हुए थे।

  • Image Source : twitter

    सिद्धिविनायक मन्दिर मुम्बई स्थित एक प्रसिद्ध गणेशमन्दिर है। मुंबई के प्रभा देवी इलाके का सिद्धिविनायक मंदिर उन गणेश मंदिरों में से एक है, जहां सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि हर धर्म के लोग दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।