पापा धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर या भाई सनी नहीं... बॉबी देओल के सबसे अहम है ये शख्स, बोले- 'वो मेरे लिए सब है'
Published : Oct 04, 2025 09:29 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 09:29 pm IST
-
Image Source : Instagra/@iambobbydeolबॉबी देओल पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। आश्रम से बाबा निराला बनकर उन्होंने ऐसी शुरुआत की कि अब हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हैं। बॉबी देओल इन दिनों आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने अजय तलवार की भूमिका निभाई है और एक बार फिर दर्शकों के बीच छा गए हैं।
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में अपनी भूमिका से हर तरफ छाए बॉबी देओल ने अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की। रेडियो नशा से बात करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज खोला और बताया कि आखिर वह कौन सा शख्स है जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। बॉबी ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा है जो उनके लिए मां प्रकाश कौर और पिता धर्मेंद्र से भी ज्यादा मायने रखता है।
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
बॉबी देओल ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में अगर कोई सबसे पहले आता है तो वो कोई और नहीं उनकी लेडी लव यानी पत्नी तान्या देओल हैं। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि उनके लिए सबसे पहले पत्नी तान्या आती हैं।
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
इस बारे में बात करते हुए बॉबी कहते हैं- 'सबके लिए उनके माता-पिता पहले आते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे पहले मेरी पत्नी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वो हमेशा मेरे लिए सपोर्ट बनकर खड़ी रही। इसीलिए, मेरे लिए सबसे पहले वो आती है।'
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
बॉबी ने आगे पत्नी तान्या को लेकर अपना प्यार जाहिर किया। उन्होंने तान्या के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए आगे कहा- 'ऐसा नहीं है कि मैं अपने पेरेंट्स से प्यार नहीं करता, लेकिन वो मेरे लिए सब कुछ है। शी मीन्स एवरीथिंग फॉर मी।'
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
बता दें, बॉबी देओल और तान्या 1996 में शादी के बंधन में बंधे थे। ये दोनों की लव मैरिज थी। बॉबी कई बार तान्या को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी ये बात साफ पता चलती है।
- Image Source : Instagra/@iambobbydeol
बॉबी देओल और तान्या की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात एक कैफे में हुई थी, पहली ही नजर में बॉबी तान्या पर फिदा हो गए थे, जिसके बाद वह अक्सर उन्हें कार्ड्स भेजते थे, लेकिन शुरुआत में तान्या उन में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं। हालांकि, बॉबी ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करते रहे, जिसके बाद तान्या भी उनके प्यार में पड़ गईं।