अतरंगी फैशन के लिए मशहूर, हर लुक में लगती हैं कमाल, साउथ-बॉलीवुड में धूम मचा चुकी हैं एक्ट्रेस

Published : Feb 25, 2025 05:56 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 05:56 pm IST
  • Image Source : Instagram

    उर्वशी रौतेला हर बार अपने नए लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस का ये लुक 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का है, जिसमें एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की फीदर ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स को कैरी किया हुआ है। अपने इस लुक में उर्वशी काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

  • Image Source : Instagram

    एक्ट्रेस का ये लुक बहुत अलग है, जिसमें उर्वशी रौतेला ने व्हाइट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल भी उनके लुक पर काफी अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को काफी पसंद भी आया था तो किसी ने उनको उनके टॉप के लिए काफी ट्रोल किया था।

  • Image Source : Instagram

    एक्ट्रेस के इस लुक में उर्वशी ने अजीबो-गरीब गाउन में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने गाउन के साथ सिंपल इयररिंग्स पहनी हैं और गले में एक नेकलेस को कैरी किया है। उन्होंने अपने ड्रेस से मैच होती हुई ब्लू लिपस्टिक भी लगाई है।

  • Image Source : Instagram

    उर्वशी के इस लुक में एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस के साथ गले में व्हाइट फ्रिल पहना है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लाइट ईयररिंग्स को कैरी किया है। उनकी इस ड्रेस में कमर पर कॉर्सेट डिजाइन बना हुआ है, जिसको मशहूर डिजाइनर जेमी मालौफ ने डिजाइन किया है।

  • Image Source : Instagram

    उर्वशी रौतेला इस ब्लैक आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। ब्लैक बस्टियर टॉप और हिप्स्टर शॉर्ट्स के साथ उन्होंने ऊपर से ब्लैक नेट को पहना था, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक फेदर बोआ भी कैरी किया हुआ है।

  • Image Source : Instagram

    उर्वशी रौतेलाका के इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस को कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है। एक्ट्रेस अपनी इस ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थी।

  • Image Source : Instagram

    उर्वशी रौतेला की सोने और हीरो से बनी ये ड्रेस लोगों को खूब पसंद आई थी। एक्ट्रेस ने हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहना है, जिसके नीचे के हेम से गोल्डन स्ट्रैंड्स है। उन्होंने अपने लुक के साथ बैलून स्लीव्स और हैवी मेकअप किया हुआ है।