54 की उम्र में दूल्हा बने थे 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के फ्रैडी सोडावाला, 17 साल छोटी लड़की से की शादी, अब...

Published : Oct 08, 2025 05:04 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 05:04 pm IST
  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर इन दिनों मनीष चौधरी खूब चर्चा में हैं। इस सीरीज में उन्होंने फ्रैडी सोडावाला नाम के फिल्ममेकर की भूमिका निभाई है और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीतने में सफल रहे। मनीष चौधरी को फिल्म इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इस दौरान उन्होंने कई तरह के रोल बड़े पर्दे पर निभाए। पॉजीटिव से लेकर निगेटिव किरदारों में वह नजर आए और अपने अभिनय दर्शकों के दिल जीतने में सफल रहे।

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    इस बीच मनीष चौधरी की पत्नी श्रुति मिश्रा ने एक्टर के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा की। मनीष चौधरी और उनकी पत्नी श्रुति की लव स्टोरी काफी अलग है। अब श्रुति ने एक्टर के साथ अपनी गैर-पारंपरिक लव स्टोरी के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनकी और मनीष कि उम्र में 17 साल का अंतर है।

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में श्रुति ने मनीष चौधरी के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की और कहा कि उनके लिए उम्र मायने नहीं रखती। लेकिन,उनके माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें मनाने में हमे 2 साल लग गए। मनीष चौधरी ने 2023 में श्रुति मिश्रा से शादी की थी और जल्दी ही दोनों अपनी दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे।

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    श्रुति ने मनीष से अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए बताया कि दोनों की मुलाकात एक थिएटर में हुई थी। उन्होंने कहा- 'उससे मिलने के बाद मैं बहुत खुश थी कि मुंबई में मुझे कोई ऐसा मिला जो मेरे ही जैसी तरंग पर था। शुरुआत से ही मैं बार-बार आई लव यू कहती रहती थी, लेकिन मनीष से कहने में थोड़ा समय लगा।'

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    श्रुति आगे कहती हैं- 'हमारे बीच 17 साल का अंतर है। शुरुआत में मैंने जब उनसे पूछा कि आपकी उम्र कितनी है तो उन्होंने अपनी उम्र बताई। सुनकर मैंने कहा- क्या सचमुच? मुझे पता था कि हमारे बीच उम्र का अंतर है, लेकिन इतना अंतर है ये नहीं पता था। मनीष ने कहा था- मुझे उम्र ने कभी परेशान नहीं किया।'

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    श्रुति बताती हैं कि उम्र में इतने फासले के बाद भी उन्हें यकीन था कि वह लंबे समय तक साथ रहेंगे। वह कहती हैं- 'मुझे लगता है कि मनीष और मेरी पहली बातचीत में से एक उम्र को लेकर फर्क ना पड़ने के बारे में भी थी। मुझे कभी उम्र की परवाह नहीं हुई। मैं हमेशा कहती हूं, कि तुम्हें ज्यादा जीना होगा क्योंकि मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी नहीं रह सकती।'

  • Image Source : instagram/@chaudhari_manish

    श्रुति ने बताया कि उन्हें अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए तैयार करने में 2 साल लग गए। वह कहती हैं- 'मैंने उन्हें कह दिया था कि शादी करूंगी तो इसी से करूंगी वरना नहीं करूंगी। सबको मनाने में 2 साल लग गए।' श्रुति ने बताया कि कोविड के दौरान मनीष ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी।