इस टीवी कपल ने गुपचुप रचाई थी शादी, किसी को कानों-कान नहीं लगने दी भनक, 11 साल बाद IVF से बने थे पेरेंट्स

Published : Oct 11, 2025 09:59 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 09:59 pm IST
  • Image Source : Instagram/@debinabon

    आज-कल जहां स्टार्स की छोटी से छोटी बात फैंस की नजरों से बच नहीं पाती है, वहीं एक समय था जब स्टार्स की शादी तक की लोगों को भनक नहीं लगती थी। यहां तक की एक दशक पहले तक भी स्टार्स के लिए अपनी प्राइवेसी बनाए रखना आसान था। अब टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को ही ले लीजिए, जो 2011 में शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन किसी को कानों-कान इनकी शादी की भनक नहीं लगी थी।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    आज-कल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं, जहां इनकी केमेस्ट्री देखने लायक होती है। इससे पहले भी दोनों ने 'रामायण' में साथ काम किया था, जहां इनका प्यार परवान चढ़ा। इस पौराणिक धारावाहिक में दोनों ने राम और सीता की भूमिका निभाई थी।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की पहली मुलाकात 2004 में एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी, इस दौरान दोनों की उम्र 18-20 साल थी। यहां ये दोस्त बन गए। इसके बाद दोनों ने जब 'रामायण' में साथ काम किया तो ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने 2011 में गुपचुप शादी रचा ली, जिसकी किसी को दोनों ने भनक तक नहीं लगने दी, यहां तक कि अपने परिवार को भी नहीं।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    गुरमीत और देबिना ने 15 फरवरी 2009 में एक मंदिर में गुपचुप शादी की थी। शादी में दोनों के बेहद करीब दोस्त ही मौजूद थे। 2 साल तक दोनों ने अपनी शादी सीक्रेट रखी। इसके बाद दोनों ने अपने परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज से दोबारा शादी की।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    शादी के बाद 11 साल तक कपल माता-पिता नहीं बन सके। पांच साल तक लगातार कोशिश के बाद आवीएफ के जरिए देबिना प्रेग्नेंट हुईं और अप्रैल 2022 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने लियाना रखा। डिलीवरी के तुरंत बाद देबिना नेचुरली प्रेग्नेंट हो गईं और फिर पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद ही दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    इन दिनों गुरमीत और देबिना बनर्जी रियेलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस शो में गुरमीत और देबिना के साथ सात कपल हैं, जो अपनी मैरिड लाइफ और लव लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। गुरमीत और देबिना भी शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करते दिखे।

  • Image Source : Instagram/@debinabon

    एक एपिसोड में गुरमीत से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसमें देबिना का कितना हाथ रहा है? जवाब में एक्टर ने कहा था कि देबिना उनके साथ पिछले 20 सालों से हैं और जब लोग उन्हें जानते भी नहीं थे तब देबिना साउथ फिल्मों का जाना-माना नाम बन चुकी थीं।