अक्टूबर 7 से 12 के बीच मचेगा धूम-धड़ाका, वॉर 2 सहित 5 बड़ी फिल्में और सीरीज OTT पर हो रहीं रिलीज, देखें लिस्ट

Published : Oct 07, 2025 10:25 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 10:25 pm IST
  • Image Source : instagram/@yrf

    ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ ना कुछ रिलीज होता रहता है, लेकिन 7 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक का समय दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि ओटीटी पर काफी कुछ धमाकेदार दस्तक देने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ओटीटी पर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' तो ओटीटी पर दस्तक दे ही रही है, साथ ही और भी 4 बड़ी फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच होंगी। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज हो रहा है।

  • Image Source : instagram/@yrf

    वॉर 2- ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' भी ओटीटी पर धमाके के लिए तैयार है। ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जबरदस्त कलेक्शन किया था।

  • Image Source : Instagram/@tejasajja123

    मिराई- तेजा सज्जा की सुपरहीरो, सुपरहिट फिल्म 'मिराई' भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 10 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसलिए जिन लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी है, वो 10 अक्टूबर के बाद से ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

  • Image Source : Instagram/@netflix_in

    कुरुक्षेत्र- ये शानदार एनिमेटेड फिल्म 10 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज के जरिए मेकर्स ने महाभारत को बिलकुल नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था। इसमें महाभारत के युद्ध की कहानी 18 मुख्य योद्धाओं के नजरिए से पेश किया गया था।

  • Image Source : Instagram/@netflix

    द रिसरेक्टेड- द रिसरेक्टेड एक रिवेंज थ्रिलर है जिसकी कहानी काल्पनिक शहर बेनखा पर आधारित है। यह दो माओं की कहानी है जो अपनी बेटियों के साथ हुई धोखाधड़ी और अपहरण का शिकार होने के बाद न्याय की तलाश में हैं। न्याय पाने के लिए, वे प्राचीन तरीकों का सहारा लेती हैं। ये सीरीज 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है।

  • Image Source : Instagram/@zee5

    स्थल- ये एक मराठी फिल्म है, जो 10 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का लेखन और निर्देशन जयंत दिगंबर सोमलकर ने किया है। नंदिनी चिकटे अभिनीत यह सीरीज ग्रामीण भारत में अरेंज मैरिज की परंपरा को दर्शाती है।

  • Image Source : instagram/@applausesocial

    सर्चः द नैना मर्डर केस- ये धांसू सीरीज जियो हॉटस्टार पर 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं, जो सीरीज में एसीबी संयुक्ता दास के रोल में नजर आने वाली हैं।