ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में कौन हैं नंबर वन, ये है टी20 इंटरनेशनल की टॉप 5 टीमों का हाल

Published : Oct 09, 2025 05:50 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 06:26 pm IST
  • Image Source : ap

    भारतीय ​क्रिकेट टीम जल्द ही टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच आप जान लीजिए कि इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 5 टीमें कौन सी हैं।

  • Image Source : pti

    आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग 272 की है और उसकी इस कुर्सी पर कोई खतरा भी नजर नहीं आता। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ये काफी बड़ी सीरीज होने वाली है।

  • Image Source : getty

    ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 266 की चल रही है। यानी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगली सीरीज में आमने सामने होंगी तो टॉप 2 टीमों के बीच मुकाबला होगा। इससे समझा जा सकता है कि रोमांच अपने चरम पर होगा।

  • Image Source : getty

    इंग्लैंड की बात की जाए तो ये टीम अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चल रही है। इंग्लैंड की रेटिंग अभी 257 की चल रही है।

  • Image Source : getty

    नंबर चार टीम की बात की जाए तो वहां पर न्यूजीलैंड की टीम नजर आएगी। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की रेटिंग अभी 253 की चल रही है।

  • Image Source : getty

    साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर है। साउथ अफ्रीका की रेटिंग अभी 243 की चल रही है।